Homeदेशराहुल या नीतीश नहीं, खड़गे हो सकते हैं विपक्षी गठबंधन इंडिया के...

राहुल या नीतीश नहीं, खड़गे हो सकते हैं विपक्षी गठबंधन इंडिया के पीएम कैंडिडेट

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

आज पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे और 3 दिसंबर को इसका नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे।भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ने अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है। विपक्ष की तरफ से पीएम कैंडिडेट के लिए राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सामने आ रहा था, लेकिन इस बीच सोनिया गांधी ने खड़गे को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के संकेत देकर विपक्ष की राजनीति गर्म दी है।

एक पुस्तक विमोचन के दौरान कही यह बात

पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए बड़ी भूमिका की वकालत की है।नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष पर लिखी किताब मल्लिकार्जुन खड़गे पॉलिटिकल इंगेजमेंट विद कंपैशन जस्टिस एंड इंक्लूसिव डेवलपमेंट के मौके पर यह बात सामने निकल कर आई है। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने इंडिया गठबंधन की एकता को मजबूत करने का भी संकल्प लिया।सोनिया गांधी के बाद कुछ विपक्षी नेताओं ने भी यह विचार व्यक्त किया कि खड़गे को इस गुट का नेतृत्व करना चाहिए।पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही सोनिया गांधी ने कहा कि खड़गे भारत की आत्मा के लिए इस ऐतिहासिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

खड़गे की प्रतिबद्धता की प्रशंशा की

अपने भाषण में सोनिया गांधी ने खड़गे की प्रतिबद्धता और विचारधारा की सराहना की।उन्होंने कहा उनका शानदार जीवन और कार्य उन मूल्यों का उदाहरण है जो आधुनिक भारत के संस्थापकों और वास्तुकारों ने अपनाए। अदम्य भारतीय भावना का प्रतीक होकर उन्होंने अपनी लंबी यात्रा में कई विपरीत परिस्थितियों का भी सामना किया।

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि खड़गे ने दृढ़ साहस,अटूट दयालुता और तीक्ष्ण बुद्धि के साथ मेरे कई बोझों को साझा किया है। आज वह एक महत्वपूर्ण मोड पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। सत्ता में बैठे लोग संवैधानिक और संस्थागत मूल्य से बेपरवाह उन सभी संस्थाओं, प्रणालियों और सिद्धांतों को नष्ट कर रहे हैं जिनके द्वारा भारत आजादी के बाद से फला- फुलर है। एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे भारत की आत्मा के लिए इस ऐतिहासिक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।इसमें उन्हें मेरा और कांग्रेस पार्टी का दृढ़ समर्थन प्राप्त है।

दो विधान सभा चुनाव जितवा चुके हैं खड़गे

81 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे को पिछले साल 26 अक्टूबर को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था उनके अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा चुनाव जीते हैं इसके अलावा इंडिया गठबंधन के बनस्थली कम से कम 27 पार्टियों को साथ लाने में ही खड़े हुए सफल रहे हैं।

Latest articles

राखी सावंत पाकिस्तानी मुफ्ती से करेंगी शादी ! शर्त मानेंगे तभी होगा ‘कुबूल है’

राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ...

फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत पूरे गर्मजोशी से,ए आई शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका दो देशों के विदेश दौरे पर...

महाकुंभ में जाम की खबर सुनने के बाद खुद एक्टिव हुए सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के संगम में विशेष स्नान...

भारतीय टीम में प्रवेश को लेकर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट...

More like this

राखी सावंत पाकिस्तानी मुफ्ती से करेंगी शादी ! शर्त मानेंगे तभी होगा ‘कुबूल है’

राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ...

फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत पूरे गर्मजोशी से,ए आई शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस और अमेरिका दो देशों के विदेश दौरे पर...

महाकुंभ में जाम की खबर सुनने के बाद खुद एक्टिव हुए सीएम योगी, देर रात बुलाई बैठक

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज के संगम में विशेष स्नान...