बीरेंद्र कुमार झा
अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना देखने को मिली है।जानकारी के अनुसार मेने राज्य के लेविस्टन में एक शख्स द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल पड़े हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस की तरफ से जो बातें कहीं जा रही है,उसके अनुसार बीती रात एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश
न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एंड्रोस्कॉगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से राइफल पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की गई है।यह भी कहा गया है कि घटना को कई अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है। संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और मदद के लिए आम लोगों से अपील की गई है। लेवीस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों की मारे जाने की खबर है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
लोगों से की गई है अपील
एसोसिएटेड प्रेस की खबर के अनुसार शूटरों के कई स्थान पर होने की जानकारी मिली है।इसके बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कृपया इमरजेंसी वाहनों को अस्पतालों तक पहुंचने दे और सड़क से दूरी बनाकर रखें।गौरतलार है कि लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है। यह पोर्टलैंड से लगभग 56 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
पुलिस ने हमलावर और उसके कार की तस्वीर की जारी
स्थानीय पुलिस ने हमला करने वालों को सक्रिय सूटर बताया है संदिग्धों के साथ-साथ उसकी कार की तस्वीर भी जारी की गई है। इन तस्वीरों में नजर आ रहा है की संदिग्ध लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने हुए हैं और फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है ।उसने दाढ़ी भी रखी है।