बीरेंद्र कुमार झा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान को लेकर उत्तर प्रदेश के सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के गुरुवार को आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल जाने की घोषणा के बाद ,यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है।हालांकि कहा जा रहा है किआजम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिय। उन्होंने जेल के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी राजनेता से मिलना नहीं चाहते हैं । आजम खान सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं। उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने से मना कर दिया है। जेल प्रशासन ने कहा था पूछने के बाद उनसे नियमों के मुताबिक ही किसी की मुलाकात कराई जाएगी ।वहीं अब आजम खान के परिवार के अलावा किसी अन्य से मुलाकात नहीं करने की बात कही जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि दुख किस घड़ी में वह आजम खान से मिलने जा रहे हैं। यह अलग है की जेल प्रशासन मिलने देता है या नहीं।अजय राय ने कहा है कि बीजेपी की तरफ से देश में जिन नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उनके लिए आवाज उठाएंगे ,इसलिए आज़म खान से मुलाकात करने जा रहे हैं।कहा जा रहा है कि अजय राय अपने इस कदम से अल्पसंख्यकों के बीच कांग्रेस के हीतैसी होने का संदेश देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की इस कोशिश को मुस्लिम वोटरों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है,जिससे एसपी पूरी तरह से तिलमिला गई है। अजय राय के इस बयान के बाद एसपी प्रवक्ता फखरुल हसन चंद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कॉन्ग्रेस और बीजेपी एक, आजम ख़ान से मुलाकात का कोई फायदा नहीं
एसपी प्रवक्ता फारूक हसन चांद ने आजम खान से अजय राय की मुलाकात को लेकर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही है। एसपी आजम खान की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है। अजय राय अगर आजम खान से मिलने जाते भी हैं तो इससे फायदा नहीं होने वाला है। एसपी नेता फखरुल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जो कांग्रेस है, वहीं बीजेपी है और जो बीजेपी है, वहीं कांग्रेस है। अजय राय बीजेपी की ओर प्रतिनियुक्ति के तौर पर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बने हुए हैं, और उनकी भाषा वही है जो बीजेपी की भाषा है। आजम खान की लड़ाई एसपी पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है।
बीजेपी सरकार के लिए कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार
एसपी नेता ने कहा कि आज देश और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।इसके लिए कांग्रेस की पहले की सरकारों की जनविरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं।उनकी वजह से आज उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों में जो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए वह किसी से छुपे हुए नहीं है, बीजेपी और कांग्रेस के जो पाप है,वह अजय राय की आजम खान से मिलने से धुलने वाले नहीं है।
मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे के मामले में एसपी कांग्रेस के बीच तकरार
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर भी तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी। यह विवाद जैसे तैसे नरम पड़ा ही था कि आजम खान को लेकर दोनों पार्टियों आमने-सामने आ गई है।इससे पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा था कि आजम खान से मिलने सबको जाना चाहिए ,लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे, जब उन्हें फसाया जा रहा था, तब तो कांग्रेस के नेता भी उन्हें फसाने में लगे हुए थे।
क्या है आजम खान का मामला
दरअसल रामपुर की कोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एसपी नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को दोषी करार देते हुए 7 साल कारावास की सजा सुनाई। इस मामले में उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को भी 7-7 साल की सजा सुनाई गई है। आजम खान की गिरफ्तारी के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है।