Homeदेशआजादी दिवस : पीएम मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन वाले भाषण...

आजादी दिवस : पीएम मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन वाले भाषण पर राजद का हमला 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से  पीएम मोदी ने अपने भाषण में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की बात कही। इसके लिए पीएम मोदी ने लोगों से आगे आने की अपील भी की। लेकिन पीएम मोदी के इस अपील पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।  राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी नियम, कानून और संविधान को नजरअंदाज कर बयान देते हैं।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने अपने लंबे भाषण में गरीबों, मजदूरों, किसानों और नौजवानों की समस्याओं की बात नहीं की। वे केवल ‘हमने किया, हमने किया’ कहने में लगे रहे। लेकिन 20 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? नौजवानों के लिए क्या कदम उठाए गए? किसानों की हालत क्या हो गई, इस पर उन्होंने कोई बात नहीं की। केवल धर्म के नाम पर नफरत फैलाना और कॉमन सिविल कोड की बात करना उनकी आदत बन गई है। यह देश संविधान और कानून से चलेगा। प्रधानमंत्री जी, आप इसमें छेड़छाड़ नहीं कर सकते, क्योंकि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ प्रतिकार के लिए तैयार है।”

प्रधानमंत्री मोदी के कॉमन सिविल कोड (यूसीसी) पर बयान पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वित्त आयोग ने 2018 में इसे खारिज कर दिया था। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे को बार-बार उठाते हैं।

तिवारी ने सवाल किया, “जब 21वें वित्त आयोग की रिपोर्ट में इसे आवश्यक नहीं बताया गया, तो प्रधानमंत्री जी लाल किले की प्राचीर से इसे क्यों छेड़ रहे हैं? आपको असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। क्या आप संविधान को बदलने की तैयारी में हैं?”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। इस पर तिवारी ने टिप्पणी की, “यह भाषण का विषय नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री जी, मणिपुर क्यों नहीं गए? मणिपुर की घटना क्या दर्शा रही है? प्रधानमंत्री की महिलाओं के प्रति चिंता मणिपुर में हुए अत्याचार के मुकाबले छोटी है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद आपका वहां न जाना क्या दर्शाता है?”

पीएम मोदी ने गुरुवार को लाल किले से अपने भाषण में कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के लिए देश को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि बार-बार आने वाले चुनाव इस देश की प्रगति में रुकावट उत्पन्न करते हैं। आज कोई भी योजनाओं को चुनाव के साथ जोड़ना आसान हो गया है। क्योंकि हर 3 महीने 6 महीने बाद चुनाव होते हैं। हर काम को चुनाव के रंग से रंग दिया गया है इसलिए देश ने व्यापक चर्चा की है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने विचार रखे हैं। 

मोदी ने कहा मैं लाल किले से तिरंगे को साक्षी रखते हुए देश के राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं। संविधान को समझने वाले लोगों से आग्रह करता हूं कि भारत की तरक्की के लिए, भारत के संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग जन सामान्य के लिए हो सके, इसके लिए वन नेशन वन इलेक्शन के लिए हमें आगे आना चाहिए।

 

Latest articles

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...

इजरायली हमले से लेबनान में तबाही ,1974 लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क इस्रायल और लेबनान के बीच युद्ध का नया फ्रंट खुला हुआ है। इजरायली...

More like this

क्या हरियाणा का चुनाव केजरीवाल की पार्टी को भारी पड़ सकता है ?

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में आमने सामने बीजेपी और कांग्रेस है। कहने को कई पार्टियां...

9 साल बाद कोई भारतीय नेता जायेगा का पकिस्तान ,एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर !

न्यूज़ डेस्क पाकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेने विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान...

लुटियन जोन में रहेंगे केजरीवाल ,5, फिरोजशाह रोड के बंगले पर रहेंगे पूर्व सीएम 

न्यूज़ डेस्क दिल्ली के पूर्व सीएम अरबिंद केजरीवाल अब  लुटियन जोन में आ गए हैं।...