बीरेंद्र कुमार झा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने इमरान ख़ान को दो हफ्तों के लिए जमानत पर रिहा कर दिया है। हालांकि पंजाब पुलिस एक दूसरे मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर पहुंच गई है। ऐसे में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद भी इमरान खान के लिए इस बात का ख़तरा है कि उन्हें पंजाब पुलिस दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लेगी। इमरान खान ने भी अंदेशा जाहिर किया है कि उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है।
गिरफ्तार हो सकते इमरान खान
गौरतलब है कि अल कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में जमकर बवाल शुरू हो गया। पीटीआई समर्थकों ने कई जगह पर हिंसक प्रदर्शन किया इस दौरान तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई दरअसल इमरान खान गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा जारी है। वहीं पेशी के दौरान इमरान खान ने कोर्ट में कहा कि उनकी जान को खतरा है। उनके साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि मुझे गिरफ्तार करने पुलिस कोर्ट रूम के बाहर तैनात हैं इमरान खान के खिलाफ 10 मामलों में अरेस्ट वारंट लेकर स्पेशल डीआईजी खुद अदालत के बाहर मौजूद हैं।
पीएम शाहबाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट पर बोला हमला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट पर हमला किया है उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज सुनवाई के दौरान इमरान खान से कह रहे हैं कि मुझे आपसे मिलकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुनवाई शायद ही दुनिया के किसी देश में हुई होगी! शाहबाज शरीफ ने कहा कि जुल्फिकार अली भुट्टो, बेनजीर भुट्टो समेत अन्य किसी की हत्या के बाद तो किसी भी अदालत ने कुछ नहीं कहा था।
पाकिस्तान में लग सकती एमरजैंसी
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान में आपातकाल लगाने की सिफारिश की जा रही है। 12 दलों की गठबंधन सरकार की कैबिनेट मीटिंग में देश में इमरजेंसी लगाने पर फैसला हो सकता है।
पंजाब पुलिस और इस्लामाबाद पुलिस आपस में खेड़ी
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरा पाकिस्तान दो फाड़ हो गया है।इमरान खान की गिरफ्तारी और जमानत पर रिहाई को लेकर पंजाब पुलिस और इस्लामाबाद पुलिस आपस में ही भिड़ गई है। दोनों पुलिस के बीच जोरदार बहस हो रही है। गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस वारंट लेकर आई है।