Homeदेशकेंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जातीय गणना कराएगी सरकार 

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जातीय गणना कराएगी सरकार 

Published on


न्यूज़ डेस्क 
राजस्थान में चूरू और तारानगर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही देश में जाति जनगणना शुरू कराई जाएगी।राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ”नरेंद्र मोदी जी कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’… मोदी की गारंटी मतलब अडानी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब है किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार। यही फर्क है। नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि सरकार अडानी जी चलाएंगे और उन्‍हीं के लिए काम करेगी, जबकि हमारी गारंटी है कि सरकार किसान, मजदूर, पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी के लिए काम करेेेगी।”
 राहुल गांधी ने कहा, ”वह आपके हिस्‍से का पैसा अडानी जी की जेब में डालते हैं, हम गरीबों की जेब में पैसा डालते हैं। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान की जनता यह सच्‍चाई जानती है।”
    उन्‍होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना सर्वेक्षण कराएगी। जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना शुरू कर देंगे। हम भारत की रीढ़, भारत के पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका अधिकार सौंपना चाहते हैं।”
                राहुल ने कहा, “भाजपा नेता जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं। वे एक धर्म के लोगों को दूसरेे धर्म वालों से, एक जाति के लोगों को दूसरी जाति के लोगों से लड़ाते हैं और उसका फायदा उठाते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी लोगों के मन का इलाज करती है। यह नफरत के बाजार में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलती है। यह फर्क कर्नाटक के लोग अच्‍छी तरह समझते हैं, इसलिए उन्‍होंने कांग्रेस की सरकार बनाई और नफरत फैलाने वाली भाजपा को सत्ता से उतार दिया।“
                उन्‍होंने कहा, ”राजस्‍थान में पुरानी पेंशन योजना से पांच लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। हमने 3,600 अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 309 नए कॉलेज और नौ नए विश्‍वविद्यालय खोले हैं।”
राहुल गांधी ने कांग्रेस की सात गारंटी भी गिनाई और कहा, ”चुनाव में हमने आपको सात गारंटी दी हैं। पहले 10,000 रुपये सालाना हर परिवार की एक महिला को मिलेंगे। गरीबों के लिए 500 रुपये का सिलेंडर, 15 लाख रुपये का बीमा, सभी बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वालों के लिए मुफ्त लैपटॉप और फिर हम सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस की कानूनी गारंटी के लिए इसे कानून बनाएंगे। साथ ही हम गांव के लोगों से 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गाय का गोबर भी खरीदेंगे।”
             उन्होंने पूछा, “यहां सरकार ने आपके लिए बहुत काम किया है। लोगों को ओपीएस दिया गया है। आप एक बात याद रखें, अगर भाजपा की सरकार आएगी तो हमने आपके लिए जो कुछ भी किया है, चाहे वह पेंशन योजना हो, स्वास्थ्य योजना हो, 500 रुपये का गैस सिलेंडर हो, महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये देना हो, भाजपा यह सब खत्म कर देगी और अरबपतियों की मदद करेगी। कांग्रेस की सरकार आएगी तो गरीबों को फायदा होगा। किसानों को फायदा होगा। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। यह आपको तय करना है कि क्या आप अडानी की सरकार चाहते हैं या किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार चाहते हैं।”
              उन्होंने कहा, “आपने नरेंद्र मोदी का भाषण सुना होगा। पहले वे अपने भाषणों में कहा करते थे कि मित्रों, मैं ओबीसी हूं। मैं पिछड़ी जाति से हूं। मगर अब मोदी कहते हैं कि इस देश में केवल एक ही जाति है और वह है गरीब। गौर कीजिए, उनकी बात में यह फर्क कब से आया, जबसे जाति जनगणना की बात शुरू हो गई और बिहार ने करके दिखा भी दिया। वह घबरा गए हैं, क्‍योंकि वह नहीं चाहते कि जातियों का सही आंकड़ा देश को पता चले, क्‍योंकि तब उन्‍हें जिसका जो हक बनता है, वह देना होगा।“
                    राहुल ने जोर देकर कहा, “मैंने जाति जनगणना के बारे में संसद में भी बात उठाई थी। संसद में भाषण देते हुए मैंने कहा कि देशभर में जाति जनगणना होनी चाहिए। जाति जनगणना क्या है? मैं आज आपको बताना चाहता हूं। आज इस देश में ओबीसी वर्ग के कितने लोग हैं, यह कोई नहीं बता सकता। यह तभी पता चलेगा, जब जाति जनगणना होगी। यह नहीं कराना, आपको आपकी सही जनसंख्या न बताने की साजिश है। इस देश में ओबीसी की आबादी कम से कम 50 फीसदी है। आप अपनी शक्ति को समझो। मैंने संसद में नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था कि आप खुद को ओबीसी कहते हैं, आपने खुद को ओबीसी बताकर चुनाव जीता है। मैंने कहा, मोदी जी बताइए कि इस देश में कितने ओबीसी हैं? उनका जवाब था कि इस देश में एक ही जाति है और वह है गरीब। मतलब, भारत में न ओबीसी, न दलित, न आदिवासी, कोई जाति ही नहीं। जब ओबीसी को उनका अधिकार देने का समय आता है, तो वे कहते हैं कि कोई जाति ही नहीं है।”

Latest articles

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (13 नवंबर, 2024) को बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए...

उदय भारतम् पार्टी, भारतवासियों के लिए एक बेहतर विकल्प

चुनाव के दौरान पुराने और नए कई राजनीतिक दल चुनाव में अपना भाग्य आजमाते...

भारत का गौरव ,उदय भारतम् पार्टी

भारत की राजनीतिक क्षितिज पर एक नवसृजित राजनीतिक पार्टी ' उदय भारतम्' का उदय...

दिल्ली-एनसीआर में धुंध का कहर,विजिबिलिटी हुई जीरो; AQI 15वें दिन भी ‘बहुत खराब’

न्यूज डेस्क देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है।...

More like this

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (13 नवंबर, 2024) को बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए...

उदय भारतम् पार्टी, भारतवासियों के लिए एक बेहतर विकल्प

चुनाव के दौरान पुराने और नए कई राजनीतिक दल चुनाव में अपना भाग्य आजमाते...

भारत का गौरव ,उदय भारतम् पार्टी

भारत की राजनीतिक क्षितिज पर एक नवसृजित राजनीतिक पार्टी ' उदय भारतम्' का उदय...