Homeदेशक्या बीजेपी समयपूर्व लोकसभा चुनाव के लिए कर रहा है मूल्यांकन

क्या बीजेपी समयपूर्व लोकसभा चुनाव के लिए कर रहा है मूल्यांकन

Published on

- Advertisement -

 

बीरेंद्र कुमार झा
विपक्षी गठबंधन इंडिया की तरफ से कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तो कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय पूर्व लोकसभा चुनाव कराने का अंदेशा जता रहे हैं।हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभी तक इस बाबत कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया है ,लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा उठाए जाने वाले कदम इस बात की तरफ ईसारा जरूर कर दे रहा है।केंद्र सरकार ने घरेलू उपयोग वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में एक मस्त ₹200 की बड़ी कटौती कर दी है। भारत सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता बूथ लेवल तक जाकर चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं। बीजेपी के अंदर का यह हलचल यह बताने के लिए काफी है कि हो ना हो अंदरखाने बीजेपी भी इस समय की अनुकूलता और आगामी समय की प्रतिकूलता को ध्यान में रखते हुए समयपूर्व या समय पर चुनाव करानेको लेकर मूल्यांकन करने में जुट गई है।

महंगाई पर लगाम लगाने के प्रयासों के साथ – साथ नरेंद्र मोदी सरकार ने इस समय इसरो द्वारा चांद पर सफलतापूर्वक चंद्रयान-3 की लैंडिंग करवाकर भी देश दुनिया में वाहवाही बटोरी है और अबअगले हफ्ते जी – 20 देशों का महासंगम नई दिल्ली में होने जा रहा है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार ऐसी वाहवाही और तारीफ बटोरने वाली सुर्खियों के बीच इस साल के आखिर तक होने वाले पांच विधानसभा चुनाव के साथ ही आम चुनाव भी करवा सकती है।हालांकि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल में 2024 तक है।

अटल जी ने भी कराया था समय पूर्व चुनाव

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और आंध्रप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के दबाव में वर्ष 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी समय से पहले ही चुनाव कराया था। लेकिन उसमें अटल जी और नायडू दोनों की ही पार्टी चुनाव हार गई थी और दोनों की सरकारें चली गई थी।उस वक्त शाइनिंग इंडिया का नारा चरम पर था। अभी चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अंतरिक्ष में भारत का नारा बुलंद है। और देश में एक गजब सा हर्ष और उल्लास का माहौल है।

इंदिरा गांधी ने भी करवाया था समय पूर्व चुनाव चुनाव

1971 की शुरुआत में इंदिरा गांधी ने भी तय समय से पहले ही लोकसभा भंग कर आम चुनाव कराने की सिफारिश की थी।इंदिरा गांधी तब अपनी पार्टी के नेताओं की बगावत की वजह से लेफ्ट के समर्थन से अल्पमत की सरकार चला रही थी।दिसंबर 1970 में उन्होंने तय समय से एक साल पहले ही लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था। पांचवी लोकसभा के लिए मार्च 1971 में हुए आम चुनाव में इंदिरा गांधी की अगुआई वाली कांग्रेस हकने भारी बहुमत हासिल की थी।तब गरीबी हटाओ का नारा देने वाली इंदिरा गांधी को 352 सीट मिली थी ।

राजीव गांधी ने भी करवाया था मध्यावधि चुनाव

31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी अंतिम प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने नवंबर में लोकसभा भंग कर मध्यवर्ती चुनाव कराने की सिफारिश की थी दिसंबर 1984 में आठवीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सब कांग्रेस ने इंदिरा गांधी हत्या से मुक्ति शान होती की लहर पर प्रजेंट जीत हासिल की थी कांग्रेस ने तब 415 सीटें जीती थी दूसरे नंबर पर एंटी रामाराव की तेलगु देसम पार्टी रही थी,जिसे 30 सीटें मिली थी।

क्या है बीजेपी की मुश्किल

माना जाता है कि कि आने वाले समय में बीजेपी के लिए सियासी परिस्थितियों विकट हो सकती है।इसलिए भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार समय पूर्व मध्यावधि चुनाव करावा सकती है। वहीं बीते समय के साथ 26 दलों की विपक्षी एकजुटता, राहुल गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा, बढ़ती महंगाई पर प्रहार, चीन के साथ सीमा विवाद और एलएसी पर उसकी बढ़ती किलाबंदी जैसे कई मुद्दे हैं, जो बीजेपी की जीत की हैट्रिक के लिए अनुकूल नहीं हो सकती है।

समयपूर्व चुनाव की आशंका की वजह

समयपूर्व चुनाव की आशंका न सिर्फ एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में अचानक ₹200 की कटौती और चंद्रयान 3 की सफलता की वजह से बताई जा रही है, बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि बीजेपी ने दिसंबर महीने में कई शहरों में होटल बुक करवा लिए हैं और उसके हेलीकॉप्टर भी बुक हो चुके हैं।इसके अलावा विपक्ष का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं की बॉडी लैंग्वेज बदल चुकी है। प्रधानमंत्री ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे, जब वह विपक्ष पर राजनीतिक हमले न कर रहे हों।इससे इतर बीजेपी के बड़े नेता बूथ लेवल पर भी जाकर रणनीति बनाने में जुट चुके हैं।

 

Latest articles

महिला आरक्षण बिल : राहुल गाँधी ने कहा देश को गुमराह करने की कोशिश ,सरकार यह कानून अभी से लागू करे 

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस अभी पूरे फॉर्म में है। वह किसी भी बात को अब कहने...

लैंड फॉर जॉब केस : चार अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे लालू -तेजस्वी !

अखिलेश अखिल वैसे तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी तो वर्षों से चल रही...

अनुसूचित जाति के आरक्षण के भीतर कोटे में होगा कोटा, सरकार कर सकती है विचार

बीरेंद्र कुमार झा मोदी सरकार कोटा के अंदर कोटा को लेकर विचार कर रही है।...

14 दिनों की रात के बाद चन्द्रमा पर सुबह ,सूरज की रौशनी पड़ते जाग उठेंगे लैंडर और रोवर !

अखिलेश अखिल इसरो के वैज्ञानिक आज चंद्रयान 3 के रोवर और लैंडर पर टकटकी लगाए...

More like this

महिला आरक्षण बिल : राहुल गाँधी ने कहा देश को गुमराह करने की कोशिश ,सरकार यह कानून अभी से लागू करे 

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस अभी पूरे फॉर्म में है। वह किसी भी बात को अब कहने...

लैंड फॉर जॉब केस : चार अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे लालू -तेजस्वी !

अखिलेश अखिल वैसे तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी तो वर्षों से चल रही...

अनुसूचित जाति के आरक्षण के भीतर कोटे में होगा कोटा, सरकार कर सकती है विचार

बीरेंद्र कुमार झा मोदी सरकार कोटा के अंदर कोटा को लेकर विचार कर रही है।...