बीरेंद्र कुमार झा
2024 ई के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए सांगठनिक बैठक को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कोलकाता पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।उन्होंने अपने बयान में कहा की संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू होने से अब कोई नहीं रोक सकता है, क्योंकि अब यह देश का कानून बन चुका है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों को इसे लेकर गुमराह करने का भी आरोप लगाया। कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी सेल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में हो रही है एक बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सीएए को हर हाल में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह काम बहुत जल्दी होगा।
बीजेपी सरकार का मतलब घुसपैठ और गौ तस्करी का अंत
अमित शाह ने पार्टी कार्यक्रम में कहा कि हमें पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में तो अच्छी सफलता प्राप्त करना ही है,साथ ही इसके बाद वहां होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में बहुमत लाकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए भी काम करना है। बीजेपी सरकार का मतलब घुसपैठ और गौ तस्करी का अंत तथा सीएए के माध्यम से धार्मिक आधार पर सताए गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना होगा। बीजेपी की मीडिया यूनिट की तरफ से इसका एक वीडियो क्लिप भी वहां शेयर किया गया।