बीरेंद्र कुमार झा
जी-20 के बैठक के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से 9 सितंबर को आयोजित डिनर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण मिला है। इसमें शामिल होने के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जी-20 के संदर्भ में राष्ट्रपति ने सभी मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। मुझे भी आमंत्रण मिला है। सभी सीरियलों को देखने के बाद निर्णय लूंगा, मुझे लगता है कि यह बैठक अन्य बैठकों से बिल्कुल अलग है ,तो इसे लेकर जरूर पॉजिटिव सोच के निर्णय लूंगा।
9 सितंबर को ईडी के समन पर जाएंगे या नहीं
हेमंत सोरेन को ईडी ने भी 9 सितंबर को रांची स्थित कार्यालय में उपस्थित होने का समन भेजा है। जब पत्रकारों ने इसे लेकर हेमंत चौहान से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि न्यूज़ सप्लाई करने वालों से पूछे ,वे बेहतर बताएंगे कि क्या होगा। वहीं इंडिया और भारत के विवाद पर उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता है कि क्या कहें। कहीं फिर से नोटबंदी के नए षड्यंत्र की तैयारी तो नहीं चल रही है ?क्योंकि नाम बदलने से नोट भी बदलना पड़ेगा। नाम रखने,ना रखने को लेकर भी इतनी बहस हो यह हास्यास्पद लगता है।इन बातों की ना तो कोई शुरुआत है और ना ही अंत। मैं भी चर्चा सुन रहा हूं। अब तो चांद पर जा चुके हैं। ऐसे निर्णय से कहां जाएंगे यह तो समय ही बताएगा।
सहायक आचार्य की नियुक्ति पर बोले हेमंत
सहायक आचार्य की नियुक्ति परीक्षा पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाई जाने के आदेश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोई बात नहीं ,इस राज्य के साथ हमेशा चुनौती रही है,लेकिन हमने हर चुनौती को ईमानदारी से पार किया है और मंजिलें भी हासिल की है। जो निर्णय आया है उसका आकलन करेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे।
सरकार का प्रयास राज्य के हर नागरिक को मिले समान अधिकार
किन्नरों को ओबीसी में शामिल करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय और इसका परिणाम दूर तक ले जाने का प्रयास है। राज्य के हर नागरिक को समान अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए सरकार जनमानस के भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। यह तो शुरुआत है आगे और भी फैसले लिए जाएंगे।