Homeदेशनक्सलियों के लिए वरदान साबित हो रही है सरकार की आत्मसमर्पण नीति 

नक्सलियों के लिए वरदान साबित हो रही है सरकार की आत्मसमर्पण नीति 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाई गई आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं। बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किए जाने पर प्रशासन व सरकार ने जो नीति लागू की है उससे नक्सली अपने लिए वरदान मानते हैं।

इस नीति के तहत नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुशी जताई है। उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनरुत्थान के लिए कार्य करने की बात कही है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर के 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इस माओवाद के कुचक्र में फंस चुकी बस्तर की आम आदिवासी जनता भी अब पुनः मुख्यधारा में आने का प्रयास कर रही है .

गौरतलब है कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए विष्णु सरकार ने “नियद नेल्लानार योजना” मतलब “आपका अच्छा गांव” योजना की शुरुआत की है। जिससे कि गांव में सारी मूलभूत सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से भी नक्सली प्रभावित होकर बंदूक छोड़ रहे हैं। बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले तीस नक्सलियों में नौ नक्सली लगभग 39 लाख के इनामी थे। 2024 में अब तक 180 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। वहीं 76 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 9 नक्सलियों के ऊपर 39 लाख रुपये का इनाम भी है। वहीं दो नक्सलियों मुन्ना हेमला उर्फ चंदरू के ऊपर 18 और मुन्ना पोटाम के ऊपर 6 स्थाई वारंट लंबित हैं। 30 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया‌ है।          

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के नाम इस प्रकार है 1- मिटकी ककेम ऊर्फ सरिता मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीपीसीएम, ईनाम – 8 लाख 2 – मुरी मुहंदा ऊर्फ सुखमति प्लाटून नंबर 32 पीपीसीएम, ईनाम – 8 लाख 3 – रजिता वेट्टी ऊर्फ रामे प्लाटून नंबर 4 सदस्य, ईनाम 5 लाख।4 – देवे कोवासी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनाम 5 लाख 5 – सीनू पदम ऊर्फ चिन्ना बटालियन नंबर 1 सदस्य, ईनाम- 5 लाख 6 – आयता सोढ़ी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनाम 5 लाख 7 – आयतु कारम आरपीसी अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख 8 – मुन्ना हेमला ऊर्फ चंदू आरपीसी अध्यक्ष, ईनाम – 1 लाख 9 – आयतु मिड़ियम ऊर्फ वर्गेश आरपीसी सदस्य/डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम – 1 लाख।10 – सन्नू कारम ऊर्फ डोरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर 11 – बामन कारम आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य।12 – सुखराम कारम आरपीसी सदस्य।13 – मनकू ताती आरपीसी सदस्य।14 – मुन्ना पोटाम ऊर्फ मुकेश आरपीसी, सदस्य।15 – संतू हेमला आरपीसी मिलिशिया सदस्य 16 – राहुल हेमला ऊर्फ छोटू आरपीसी, मिलिशिया सदस्य 17 – सुखराम ऊर्फ सुरेश कारम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।18 – मोटू हेमला आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य 19 – मोटू कवासी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य 20 – रमेश हेमला पदनाम – भूमकाल मिलिशिया सदस्य 21 – लक्खू कोरसा पदनाम – जीआरडी सदस्य‌ 22 – नंदू कुरसम पदनाम – पीएलजीए सदस्य 23 – सोमलू कड़ती ऊर्फ दिवाकर पदनाम पीएलजीए सदस्य 24 – सोमलू ताती आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य 25 – संतोष पदम पदनाम – पीएलजीए सदस्य 26 – गुडडी हपका‌‌ 27 – ज्योति लेकाम आरपीसी केएमएमस सदस्य 28 – सोनू कुड़ियम ऊर्फ गुटटा पदनाम सीएनएम सदस्य 29 – राजेश कोरसा ऊर्फ बामन कोरसा संघम सदस्य 30 – लखमू पल्लो ऊर्फ लख पदनाम- मिलिशिया प्लाटून कमांडर।  

सभी ने नक्सल संगठन छोड़ने का कारण उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और नक्सलियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया गया इन्हें उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...