Homeदेशपाकिस्तान का गिड़गिड़ाना बेकार, भारत के साथ खुलकर खड़े हुए ये 3...

पाकिस्तान का गिड़गिड़ाना बेकार, भारत के साथ खुलकर खड़े हुए ये 3 मुस्लिम देश, मुंह देखता रह गया पाकिस्‍तान

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले दिनों आयोजित G-20 शिखर सम्‍मेलन को रोकने के लिए पाकिस्‍तान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने चीन से लेकर तुर्की तक से अनुरोध कर डाला कि वे इसका विरोध करें। उन्‍होंने इस्‍लामिक देशों से भी गुहार लगाई। पाकिस्‍तान के दबाव में आकर चीन, सऊदी अरब और तुर्की ने जी-20 सम्‍मेलन से किनारा भी कर लिया, लेकिन दुनिया के 3 बड़े मुस्लिम देश इस मुद्दे पर भारत के साथ खुलकर खड़े हो गए।

3 बड़े मुस्लिम देश जो जी -20 की बैठक के लिए भारत के काश्मीर आए

पाकिस्तान के द्वारा मुस्लिमों पर अत्याचार का प्रोपेगेंडा चलाकर मुस्लिम देशों से भारत के कश्मीर में आयोजित जी 20 की बैठक में भाग न लेने की अपील करने के बावजूद तीन मुस्लिम देश इंडोनेशिया, संयुक्‍त अरब अमीरात और बांग्‍लादेश ने पाकिस्तान के इस छद्म मुस्लिम प्रेम के मुद्दे को झुठलाते हुए जी 20 की कश्मीर में हो रही बैठक में हिस्सा लिया। इंडोनेशिया दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश है। वहीं संयुक्‍त अरब अमीरात दुनिया भर में पेट्रो डॉलर के लिए जाना जाता है। पाकिस्तान से बांटकर अलग हुए बांग्ला देश का भी मुस्लिम देशों में एक अलग महत्व है।

अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद काश्मीर में होने वाली पहली अन्तरराष्टीय बैठक

जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू और कश्मीर में आयोजित होने वाला जी 20 का यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर में आयोजित होने वाला पहला कार्यक्रम है।जी-20 के सदस्य चीन और पाकिस्तान ने इसे विफल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।चीन ने कश्मीर के भारत का अभिन्न अंग होने के बावजूद इसे विवादित बताते हुए उससे किनारा कर लिया।और पाकिस्तान खुद तो नहीं ही आया और उल्टे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वहां के मुस्लिमों पर अत्याचार की झूठी कहानी गढ़ गढ़ कर मुस्लिम देशों को यहां ना आने के लिए भड़काता रहा। चीन और पाकिस्तान किसी भी तरह जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाले जी-20 समूह की बैठक को रद्द करवा कर या इसे दूसरी जगह स्थानांतरित करवा कर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को यह संदेश देने के फिराक में था कि जम्मू कश्मीर पर भारत ने अवैध कब्जा कर लिया है और अनुच्छेद 370 के हटने के बाद वहां की मुस्लिम आबादी पर जुल्म ढाह रहा है।पाकिस्तान और चीन जी 20 की कदमीर की बैठक को विफल करवाकर या उसमें तब्दीली करवाकर दुनिया को यह भी बताना चाह रहा था कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 का विलोपन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबके लिए चिंता की बात है। लेकिन इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश ने अपने-अपने प्रतिनिधियों को भेजकर ना सिर्फ कश्मीर में होने वाले जी-20 समूह की बैठक में मुस्लिम देशों का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि पाकिस्तान और चीन को ऐसी ओछी हरकतों के लिए एक बड़ी सबक भी सिखा दी।दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया और बांग्‍लादेश ने अपने उच्‍चायुक्‍त को श्रीनगर भेजा तो वहीं यूएई ने अपने दो अधिकारियों को श्रीनगर भेजा।

इस्‍लामिक देशों के संगठन ओआईसी का सदस्‍य देश है भारत आने वाले ये तीनों देश

यह वही ओआईसी है जो पाकिस्‍तान के इशारे पर कश्‍मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। इंडोनेशिया, बांग्‍लादेश और यूएई ये तीनों ही देश ओआईसी के सदस्‍य देश हैं। इन तीनों देशों का भारत के साथ खड़ा होना यह दर्शाता है कि इनके बीच दोस्‍ती अब परवान चढ़ चुका है जो अब और मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया था। बांग्‍लादेश और भारत अपने संबंधों के स्‍वर्णिम काल में हैं। वहीं यूएई के साथ अर्थव्‍यवस्‍था लेकर खाद्यान के क्षेत्र में सहयोग बहुत ही मधुर हो गया है।

 

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...