Homeदेशमोदी मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र से बन सकते हैं पांच मंत्री 

मोदी मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र से बन सकते हैं पांच मंत्री 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
एनडीए की नई सरकार में महाराष्ट्र से पांच सांसदों का मंत्री बनना लगभग तय हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और रक्षा खडसे को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा। वहीँ, आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले को तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बनने का मौका मिलेगा।

दूसरी ओर एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में एक केंद्रीय मंत्री पद गया है, जबकि अजित पवार की एनसीपी के किसी भी नेता को अब तक शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली से फोन नहीं आया है. शिंदे खेमे के सांसद प्रतापराव जाधव को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आया है। 

बता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगातार तीसरी बाद पीएम पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस समारोह में 8000 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इस बीच, जिन सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया जाना है, उन्हें दिल्ली से फोन किया जा रहा है।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल मंत्री पद देते समय क्षेत्रीय और जाति संतुलन को भी बनाए रखा जाएगा। गौर करें तो विदर्भ से नितिन गडकरी मंत्री होंगे, जबकि मुंबई से पीयूष गोयल मंत्री होंगे। जातीय समीकरण के लिहाज से रामदास अठावले को फिर से केंद्रीय मंत्री बनाया जा रहा है, जबकि उत्तर महाराष्ट्र से वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की बहु रक्षा खडसे को मंत्री बनने का मौका दिया गया है।

मीडिया से बात करते हुए प्रतापराव जाधव ने कहा कि हमने श्रीकांत शिंदे को मंत्री बनाने की इच्छा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जताई है। लेकिन लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले श्रीकांत शिंदे ने खुद मंत्री पद लेने से इनकार कर दिया। एकनाथ शिंदे ने अपने बेटे को आगे बढ़ाने की बजाय सामान्य शिवसैनिक को न्याय दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि केंद्रीय मंत्री रहे नारायण राणे को अभी तक शपथ ग्रहण के लिए बुलावा नहीं आया है। वहीँ, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले के नाम पर भी चर्चा चल रही थी। हालांकि, अभी तक उन्हें भी फोन नहीं आया है।

पिछले दो दिनों से मीडिया में इस बात की चर्चा चल रही थी कि अजित पवार गुट की ओर से प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मुहर लगा दी गई है। हालांकि, प्रफुल्ल पटेल को अभी तक शपथ ग्रहण के लिए कोई फोन नहीं आया है। एनसीपी नेता अभी दिल्ली में मौजूद है।

Latest articles

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

More like this

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...