Homeदेशएडवांस बुकिंग में धमाल, दर्शक फिल्म देखने को बेताब

एडवांस बुकिंग में धमाल, दर्शक फिल्म देखने को बेताब

Published on

हॉरर कॉमेडी जोनर की हिट फिल्मों में से एक ‘स्त्री’ का सीक्वल ‘स्त्री 2’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म स्त्री 2 कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी।वहीं, ‘स्त्री 2’ का लेकर फैंस के बीच बड़ा बज बना हुआ है।फिल्म ए़डवांस बुकिंग में पहले ही इन फिल्मों से बेहद आगे निकल चुकी है। साल 2018 में फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल ‘स्त्री 2’ में कई बाते हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।
1.स्त्री 2 को देखने की सबसे बड़ी वजह में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट है, जिसने फिल्म के पहले पार्ट में शानदार काम किया था।वहीं, राजकुमार का ‘विक्की’ और पंकज त्रिपाठी का रुद्रा का रोल दर्शकों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है।इन दोनों स्टार की कॉमिक टाइमिंग बड़ी जबरदस्त है। इनके स्क्रीन पर आते ही दर्शक की हंसी छूट जाती है।

2. स्त्री’ के रोल में श्रद्धा कपूर ने ग्लैमर के साथ-साथ खूबसूरती की भी तड़का लगाया है। स्त्री 2 में श्रद्धा का रोल बहुत ही रहस्यमयी है।दर्शक अब हैरान होने वाले हैं कि स्त्री 2 में कौन है, जो ‘सरकटे’ का साथ देगी। स्त्री 2 में सरकटे का आंतक देखने को मिलेगा।यह फिल्म का प्लस प्वाइंट है।

3. रियलस्टिक वीएफएक्स स्त्री 2 में शानदार और रियल दिखने वाले वीएफक्स भी नजर आएंगे।ट्रेलर में दिखा सरकटे का वीएफएक्स ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ट्रेलर में सरकटे के वीएफएक्स से तैयार हुए सीन इतने रियलिस्टिक और ओरिजिनल लग रहे हैं कि दर्शक इसे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।स्त्री 2 को और भी हॉरर करने के लिए सरकटे का एंगल जोड़ा गया है। ऐसे में दर्शक अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कुंवारे लोगों की जान लेने वाली ‘स्त्री’ का फिल्म अब क्या रोल होगा।

4. गौरतलब है कि स्त्री 2 में अनएक्सपेक्टेड कैमियो भी देखने को मिलने जा रहे हैं। इसमें फिल्म ‘भेडि़या’ स्टार वरुण धवन का नाम पहले ही जुड़ चुका है।वरुण एक गाने में नजर आए हैं।हालांकि फिल्म में उनका रोल क्या होगा, यह देखना बाकी है। वहीं, फिल्म ‘मुंज्या’ की झलक भी इसमें देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 में अक्षय कुमार और कृति सेनन का भी कैमियो बताया जा रहा है।
5. अकसर देखा जाता है कि ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल फ्लॉप साबित होते हैं या फिर वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं, जैसा कि फिल्म का प्रीक्वल छोड़ता है।ऐसे में जब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद स्त्री के सीक्वल का शोर हुआ तो दर्शकों के बीच अलग ही एक्साइमेंट नजर आया। वहीं, स्त्री 2 के एलान के बाद जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे देखने के बाद दर्शकों का फिल्म के प्रति कुछ ज्यादा ही रुझान होने लगा

बात फिल्मों की कहानी की लेकर की जाए तो स्त्री 2 की कहानी अलौकिकता की गहरायी में उतरती है।इसमें चंदेरी शहर एक बार फिर से रहस्यमयी घटनाओं के केंद्र में है।इस बार आतंक एक शिरहीन राक्षस के द्वारा फैलाया जा रहा है जिसे शिरकटे के नाम से जाना जाता है।यह बड़े पैमाने पर शहर के कुंवारे लोगों का अपहरण करता है।चूंकि शहर के निवासी डर के साए में जी रहा है।इसलिए विक्की,रुद्र, जना और बिट्टू श्रद्धा कपूर के साथ मिलकर इस नए खतरे का सामना करने की योजना बनाते हैं।

Latest articles

आधार कार्ड को लेकर असम की बीजेपी सरकार पर जदयू ने साधा निशाना

न्यूज़ डेस्क जदयू ने एक बार फिर से असम की बीजेपी सरकर पर निशाना...

मणिपुर में सितंबर महीने की शुरुआत से ही हिंसा का दौर जारी ,बीती रात पांच लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क मणिपुर फिर से जलने लगा है। मणिपुर की सरकार हमेशा यही कहती है...

हरियाणा चुनाव में बीजेपी को झटका ,मशहूर गायक कन्हैया मित्तल बीजेपी छोड़कर जायेंगे कांग्रेस के साथ 

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी को लगातार झटका लगता जा रहा...

कोलकाता रेप -मर्डर केस : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा ,पार्टी रुख पर जताई नाराजगी !

न्यूज़ डेस्क कोलकाता आरजी मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या काण्ड के खिलाफ टीएमसी राज्यसभा सांसद...

More like this

आधार कार्ड को लेकर असम की बीजेपी सरकार पर जदयू ने साधा निशाना

न्यूज़ डेस्क जदयू ने एक बार फिर से असम की बीजेपी सरकर पर निशाना...

मणिपुर में सितंबर महीने की शुरुआत से ही हिंसा का दौर जारी ,बीती रात पांच लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क मणिपुर फिर से जलने लगा है। मणिपुर की सरकार हमेशा यही कहती है...

हरियाणा चुनाव में बीजेपी को झटका ,मशहूर गायक कन्हैया मित्तल बीजेपी छोड़कर जायेंगे कांग्रेस के साथ 

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी को लगातार झटका लगता जा रहा...