Homeदेशईडी ने जेएमएम नेता समेत चार लोगों को किया अरेस्ट,बढ़ सकती है...

ईडी ने जेएमएम नेता समेत चार लोगों को किया अरेस्ट,बढ़ सकती है हेमंत सोरेन की मुश्किलें

Published on

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को झारखंड जमीन घोटाला मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता अंतु तिर्की भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह एवं इरशाद को अरेस्ट किया है।उनके ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की गई, जिसके बाद उन्हें देर रात रांची स्थित ईडी कार्यालय लाया गया और बाद में गिरफ्तार किया गया।

जमीन घोटाले में ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ईडी ने किया है गिरफ्तार

जमीन घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनवरी में गिरफ्तार किया था। ईडी सोरेन के खिलाफ रांची में 8.86 एकड़ जमीन हासिल करने से जुड़े मामले की जांच कर रही है।ईडी का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से इस जमीन को अपने नाम करवाया है।इस केस में कई नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।कई मामलों में जांच एजेंसी ने पूछताछ के बाद लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन और राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रसाद सांठ गांठ का आरोपी भी गिरफ्तार

ईडी ने जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया।इस व्यक्ति की पहचान अफशार अली के तौर पर हुई, जो पहले से ही मनी लॉन्ड्रिग केस में जेल में बंद है। ईडी ने अदालत से इजाजत के बाद नए केस में अफशार को अरेस्ट किया। अफशार अली पर आरोप है कि वह हेमंत सोरेन और राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले के मुख्य आरोपी के साथ मिला हुआ है। उसने आरोपी के साथ मिलीभगत कर झारखंड में जमीनों को हड़पने के लिए जालसाजी की।ईडी ने इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी की. जांच एजेंसी ने सबसे पहले हेमंत सोरेन को जनवरी में गिरफ्तार किया। वह फिलहाल राजधानी रांची के होटवार में स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।ईडी ने फिर भानु प्रताप प्रसाद और मोहम्मद सद्दाम हुसैन नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया।इसके बाद मंगलवार को अफशार अली के तौर पर जमीन घोटाले केस में चौथी गिरफ्तारी की गई।

जेएमएम नेता और 4 अन्य की गिरफ्तारी

जमीन घोटाला से जुड़े मामले में मंगलवार सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी थी।ईडी ने मंगलवार को हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की के अलावा निरंजन सहाय और ठेकेदार विपिन सिंह और इरशाद के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान इनके यहां से जमीन की खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज जप्त किया।साथ ही छापेमारी के दायरे में शामिल लोगों के मोबाइल फोन समेत अन्य डिजिटल डिवाइस भी जप्त कर लिए। फिर देर रात अंतू तिर्की और विपिन सिंह को ईडी के अधिकारी अपने साथ हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में ले गए और वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या है इस गिरफ्तारी से जुड़ा मामला

हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन मामले (ईसीआईआर 18/22) में 9 अप्रैल 2024 को ईडी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था।वह पहले से बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े मामले में जेल में था। उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने 16 अप्रैल मंगलवार को अंतू तिर्की,निरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद के ठिकानों पर छापा मारा था और उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ले आई और बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...