न्यूज़ डेस्क
सोनीपत जिले से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी देर रात हुई है। ईडी की टीम विधायक को अंबाला ले जा रही है।
बताया जा रहा है चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी।
ईडी अधिकारी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए। यह कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की गई थी।
ईडी को अवैध माइनिंग के इनपुट मिल रहे थे, जिसको लेकर वीरवार को कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगाला।
देर रात ईडी की टीम जांच पूरी कर वापस चली गई। बता दें कि ईडी की टीम ने यमुनानगर में अवैध खनन से संबंधित हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत, और करनाल क्षेत्र में छापेमारी की थी।