Homeदेशक्या बिहार और यूपी के मजदूर भाई गोवा में अपराध को अंजाम...

क्या बिहार और यूपी के मजदूर भाई गोवा में अपराध को अंजाम देते हैं ?

Published on

- Advertisement -


न्यूज़ डेस्क 

यूपी वाले योगी बाबा ने अभी तक अपना मुँह तो नहीं खोला है लेकिन बिहार वाले तेजस्वी यादव आग बबूला हो गए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सामंत के बयान से तेजस्वी यादव काफी गुस्से में हैं। उन्हें लग रहा है कि गोवा के सीएम सावंत का बयान नफरती बयान है और इसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। जैसे ही प्रमोद सावंत का बयान वायरल हुआ पटना से दिल्ली तक सनसनी फ़ैल गई। बीजेपी वाले भी क्रुद्ध हुए लेकिन उनके बोल पर लगाम कस दिए गए। कहा गया कि गोवा अपना है। सरकार अपनी है। बिहार की इज्जत जाए तो जाए बीजेपी सरकार की इज्जत बची रहे।    

 दरअसल ,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के 90 प्रतिशत मजदूर गोवा में अपराधों को अंजाम देते हैं। उनकी इसी  टिप्पणी पर बवाल मच गया।  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए पूछा है कि बीजेपी और बीजेपी नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
             दरअसल, 1 मई मजदूर दिवस के दिन पणजी में प्रमोद सावंत ने दावा किया था, “बाहर के मजदूर गोवा में गुनाह करते हैं और फरार हो जाते हैं अगर हम अनुपात निकालें तो जो भी गुनाह होते हैं उसमें से 90 फ़ीसदी गुनाहगार बाहर के होते हैं यूपी, बिहार के होते हैं, इसलिए पहचान पत्र जरूरी है जिससे अपराधी को पकड़ा जा सके।” गोवा सीएम के इस दावे पर तेजस्वी सख्त प्रतिक्रिया दी है। 
             तेजस्वी यादव ने सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, “केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है। बीजेपी और बीजेपी के नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब मांगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?”
         मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मजदूर दिवस पर कहा था, “सभी मजदूरों के पास लेबर कार्ड हो, इसके लिए राज्य सरकार दो गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है। जल्द मजदूरों के कार्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी। जब सभी मजदूरों को कार्ड जारी हो जाएंगे तो उनके डेटाबेस तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे पुलिस को मामलों की जांच करने और आरोपियों को ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी। ”

Latest articles

आखिर  देशद्रोह कानून पर लॉ कमीशन की रिपोर्ट का कानून मंत्री ने क्यों स्वागत किया है ?

न्यूज़ डेस्क केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने देशद्रोह पर लॉ कमीशन की उस रिपोर्ट...

कर्नाटक में फ्री बिजली अनाज और बेरोजगारों को 3000 महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में क्या था वायदा

बीरेंद्र कुमार झा कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी...

जानिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ब्योरे का सच !

न्यूज़ डेस्क बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाड़...

एकजुट होकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा का चुनाव,क्या वाकई गहलोत और पायलट में हो गई सुलह?

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है।...

More like this

आखिर  देशद्रोह कानून पर लॉ कमीशन की रिपोर्ट का कानून मंत्री ने क्यों स्वागत किया है ?

न्यूज़ डेस्क केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने देशद्रोह पर लॉ कमीशन की उस रिपोर्ट...

कर्नाटक में फ्री बिजली अनाज और बेरोजगारों को 3000 महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में क्या था वायदा

बीरेंद्र कुमार झा कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी...

जानिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ब्योरे का सच !

न्यूज़ डेस्क बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाड़...