Homeदेशबृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज होगी FIR, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट...

बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज होगी FIR, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

शिकायत दर्ज करने के एक हफ्ते बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार 28 अप्रैल 2023 को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। सुप्रीम कोर्ट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत को बताया कि हम आज एक प्राथमिकी दर्ज करेंगे। इस पर बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल एसजी मेहता ने कहा, अब तो कुछ बचा ही नहीं। वहीं, पहलवानों की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने एक सीलबंद लिफाफा दिया। उन्होंने कहा, मैं एक विशेष टास्क फोर्स की मांग करता हूं। मुख्य आरोपी पर धारा 302 (हत्या के मामले) समेत 40 केस दर्ज हैं। मैं याचिकाकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हूं।

सॉलिसिटर जनरल ने कहा, इसे पुलिस कमिश्नर पर छोड़ दें..सभी चिंताओं का समाधान किया जा सकता है। कपिल सिब्बल ने कहा, इसकी निगरानी एक रिटायर्ड जज करें.. ये वो लड़कियां हैं जो यहां देश के लिए खेली हैं। आपको मुझसे सहमत होना चाहिए।

पिछले रविवार से धरने पर बैठे हैं पहलवान

मौजूदा समय के कुछ शीर्ष भारतीय पहलवान पिछले रविवार 23 अप्रैल 2023 से राजधानी में जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। शीर्ष पहलवानों में टोक्यो 2020 के पदक विजेता बजरंग पूनिया, रियो 2016 की पदक विजेता साक्षी मलिक और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगट शामिल हैं।

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस बीच, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा समेत भारतीय खेल बिरादरी ने पहलवानों का समर्थन करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ‘त्वरित कार्रवाई’ की मांग की।

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के अलावा, मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मदन लाल और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पहलवानों का समर्थन किया।

 

Latest articles

क्या यूपी में बनेगा 6 दलों का नया गठबंधन ?

न्यूज़ डेस्क आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में एक नए गठबंधन की आहट...

न्यायपालिका की गरिमा को लेकर देश के 600 से ज्यादा वकीलों ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी 

न्यूज़ डेस्क देश के जाने माने वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखकर न्यायपालिका की अखण्डता...

तो क्या पंजाब में ऑपरेशन कमल जारी है ?

अखिलेश अखिल सामने लोकसभा चुनाव है और देश के भीतर हर पार्टियां उम्मीदवारों के...

बीजेपी से टिकट कटने पर छलका वरुण गाँधी दर्द !

न्यूज़ डेस्क वरुण गांधी को इस बार पीलीभीत से बीजेपी ने टिकट काट  दिया है।...

More like this

क्या यूपी में बनेगा 6 दलों का नया गठबंधन ?

न्यूज़ डेस्क आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में एक नए गठबंधन की आहट...

न्यायपालिका की गरिमा को लेकर देश के 600 से ज्यादा वकीलों ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी 

न्यूज़ डेस्क देश के जाने माने वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखकर न्यायपालिका की अखण्डता...

तो क्या पंजाब में ऑपरेशन कमल जारी है ?

अखिलेश अखिल सामने लोकसभा चुनाव है और देश के भीतर हर पार्टियां उम्मीदवारों के...