Homeदेशकर्नाटक कर्नाटक में सिद्धारमैया के सिर पर सजेगा ताज, शिवकुमार होंगे उपमुख्यमंत्री

कर्नाटक कर्नाटक में सिद्धारमैया के सिर पर सजेगा ताज, शिवकुमार होंगे उपमुख्यमंत्री

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

कर्नाटक में सियासी तस्वीर को साफ करते हुए कांग्रेस ने ऐलान किया कि सिद्धारमैया के सिर पर सजेगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ताज जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनेंगे। शपथ ग्रहण का आयोजन 20 मई को बेंगलुरू में होगा।

2024 लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक का प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाल लेंगे डीके शिवकुमार

कई दिनों चाकू अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए पार्टी के संगठन मंत्री के सी वेणुगोपाल ने आज यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री होने के साथ-साथ डीके शिवकुमार लोकसभा चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।

20 मई को होगी सिद्धारमैया की ताजपोशी

कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 20 मई को बेंगलुरू में शपथ ग्रहण होगा। वेणुगोपाल के मुताबिक सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ कई और मंत्री भी शपथ लेंगे शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

सिद्धारमैया और शिवकुमार कांग्रेस की पूंजी

वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी पूंजी बताते हुए कहा कि इन दोनों की जोड़ी का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सत्ता में हिस्सेदारी के फार्मूले से जुड़े सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के लिए एकमात्र फार्मूला यही है कि सत्ता में जनता की साझेदारी सुनिश्चित करना है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा

बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा और फिर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया जाएगा।

सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार

बताया जा रहा है कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए तैयार हुए।बुधवार को दिनभर दिल्ली में कांग्रेस के अंदर गहमागहमी का दौर जारी रहा ।डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और वरिष्ठ नेताओं वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ देर रात तक होती रही। फिर सिद्धा रमैया और डीके शिवकुमार को इस फार्मूले पर राजी किया गया।

सिद्धारमैया और शिव कुमार की है यह खासियत

सिद्धारमैया कुरबा समुदाय से आते हैं और वह मई 2013 से 2018 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कभी जनता दल और जनता दल सेकुलर का हिस्सा रहे सिद्धरमैया दो बार राज्य के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।वे पिछले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे थे, जबकि कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार वोकालिंगा समुदाय से आते हैं।वे पिछले करीब 3 वर्षो से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।वे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ ही उन्हें कुछ महत्वपूर्ण विभाग भी जा सकते हैं।

 

Latest articles

Best Feet Mehndi Design: पैरों में सजाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन, देखने वाला करेगा तारीफ

फैशन के इस दौर में अलग-अलग तरह के डिजाइन मेहंदी में देखने को मिलते...

3 बार आम, एक बार पूड़ी खाई, ईडी की दावों पर केजरीवाल के वकील की कोर्ट में दलील

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन...

नागालैंड के 6 जिलों में वोट प्रतिशत लगभग शून्य,मतदान केंद्र वीरान

लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को...

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान, ताली बजाकर मतदान कर्मियों ने किया स्वागत

इस समय चुनाव और शादी विवाह का लग्न दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। शुक्रवार...

More like this

Best Feet Mehndi Design: पैरों में सजाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन, देखने वाला करेगा तारीफ

फैशन के इस दौर में अलग-अलग तरह के डिजाइन मेहंदी में देखने को मिलते...

3 बार आम, एक बार पूड़ी खाई, ईडी की दावों पर केजरीवाल के वकील की कोर्ट में दलील

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन...

नागालैंड के 6 जिलों में वोट प्रतिशत लगभग शून्य,मतदान केंद्र वीरान

लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अप्रैल को...