Homeदेशसेक्स कांड में प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने सात दिन के लिए...

सेक्स कांड में प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले आज कर्नाटक सेक्स कांड के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हिरासत में रेवन्ना से एसआईटी की टीम गहन जांच और पूछताछ करेगी। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते प्रज्वल को शुक्रवार तड़के जर्मनी के म्यूनिख से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि कई महिलाओं के कथित यौन शोषण के वीडियो सामने आने के बाद हासन से सांसद प्रज्वल जर्मनी भाग गए थे। प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। 

प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल उनसे पूछताछ करेगा। एसआईटी ने मेडिकल जांच के बाद प्रज्वल को अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। प्रज्वल के घर में काम करने वाली मेड ने 28 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। कर्नाटक में यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना अप्रैल के महीने में देश छोड़कर फरार हो गए थे।

एसआईटी का दबाव बढ़ने के बाद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से गुरुवार को बेंगलुरु लौटे। जैसे ही वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से प्रज्वल को सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची। उन्हें रात भर सीआईडी ऑफिस में ही रखा गया।प्रज्वल रेवन्ना का आज मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें एसआईटी की कस्टडी में भेज दिया गया।

Latest articles

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...

भारत पहुंचते ही बदले मोहम्मद मुइज्जू के सुर, चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय राजकीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे।...

More like this

नेतृत्व चुनने का मापदंड दोहरा तो नहीं?

देश में पिछले डेढ़ महीने से रेप के दो मामले गूंज रहे हैं। कलकत्ता...

क्या लक्ष्मण ने मारा मेघनाद को या की और था उसकी मृत्यु का जिम्मेवार

मां जगदंबा दुर्गा की पूजा आराधना करने के पश्चात प्रभु श्री राम ने बानरी...

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद सहित अन्य को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार की दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट...