Homeदेशझारखंड के पहले कैंसर अस्पताल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

झारखंड के पहले कैंसर अस्पताल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

Published on

- Advertisement -

बीरेंद्र कुमार झा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके के सुकरहुटू स्थित कदमा में टाटा ट्रस्ट के रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में कैंसर के मरीजों की इलाज की सुविधा नहीं के बराबर थी।राज्य में कई लोग कैंसर की समस्या से ग्रसित थे, लेकिन वे दूसरे राज्यों में इलाज के लिए जाते थे। राज्य सरकार प्रयास कर रही थी कि राज्य में एक कैंसर अस्पताल का संचालन हो। आज रांची में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन हुआ है। सरकार टाटा के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे चलेगी।सरकार चाहती है कि यह आदर्श कैंसर केयर सेंटर हो और यहां होने वाला अनुसंधान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की अभी कांके के सुकरहुटू रोड स्थित कदमा में स्थापित टाटा ट्रस्ट की रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का केंपस 25 एकड़ का है, लेकिन यह आगे भव्य रुप लेगा। यहीं पर सरकार मेडिको सिटी विकसित करने पर भी विचार कर रही है ।

माइलस्टोन साबित होगा यहअस्पताल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़ी तादाद में कैंसर मरीज हमारे राज्य से बेहतर इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों में जाया करते थे। कई बार तो हमने भी अलग-अलग माध्यमों से कैंसर पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के बाहर लिए भेजा है। राज्य सरकार एवं टाटा ट्रस्ट के प्रयास से आज वह दिन आया, जब एक भव्य कैंसर अस्पताल रांची में खड़ा है। रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र राज्य के लिए माइलस्टोन साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में विश्वस्तरीय आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं,जिससे कैंसर मरीजों का गुणवत्तापूर्ण जांच तथा चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों मे रिम्स में भी कई नई तकनीकी वाली मशीन स्थापित की गई है।अब उसमें भी आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में मिलेगी कई सुविधाएं

टाटा ट्रस्ट द्वारा संचालित रांची का कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर 83 बेड की सुविधा से युक्त होगा। साथ ही यहां इनडोर और आउटडोर दोनों ही प्रकार की सुविधाएं मरीजों को प्राप्त होगा।उसके अलावा मरीजों को यहां रेडिएशन, ओपन और मिनरल एक्सेस कैंसर सर्जरी,पैलिएटिव केयर ,रेडियोलॉजी ,लेब्रॉटी सुविधा, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, अपर जी आई एंडोस्कोपी,कोलोनोस्कोपी,ब्रांकोस्कोपी,। पेन मैनेजमेंट,( डिजिटल मैमोग्राफी ,सीटी स्कैन 1 5 टीवी स्कैनर, पोर्टेबल हाई अल्ट्रासाउंड) जैसी सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी।

सब को एक समान सुविधा

टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन और ट्रस्टी नोएल टाटा ने कहा कि एक 100 साल पहले यहां टाटा ने अपनी कंपनी शुरू की थी या आज भी टाटा के लिए गर्व का विषय है। अब यहां टाटा का कैंसर अस्पताल शुरू हो रहा है। झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा।कैंसर के मरीजों को या बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे कई लोगों की जान जा रही है।

अभी 6 राज्यों में कैंसर का इलाज हो रहा है। सब को एक समान सुविधा देने का प्रयास हो रहा है। इसके साथ ही कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चल रहा है। यहां इलाज के साथ-साथ अनुसंधान की भी सुविधा होगी। कंपनी की ओर से कैंसर की स्क्रीनिंग भी हो रही है।

Latest articles

आखिर  देशद्रोह कानून पर लॉ कमीशन की रिपोर्ट का कानून मंत्री ने क्यों स्वागत किया है ?

न्यूज़ डेस्क केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने देशद्रोह पर लॉ कमीशन की उस रिपोर्ट...

कर्नाटक में फ्री बिजली अनाज और बेरोजगारों को 3000 महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में क्या था वायदा

बीरेंद्र कुमार झा कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी...

जानिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ब्योरे का सच !

न्यूज़ डेस्क बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाड़...

एकजुट होकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा का चुनाव,क्या वाकई गहलोत और पायलट में हो गई सुलह?

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है।...

More like this

आखिर  देशद्रोह कानून पर लॉ कमीशन की रिपोर्ट का कानून मंत्री ने क्यों स्वागत किया है ?

न्यूज़ डेस्क केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने देशद्रोह पर लॉ कमीशन की उस रिपोर्ट...

कर्नाटक में फ्री बिजली अनाज और बेरोजगारों को 3000 महीना देगी कांग्रेस सरकार, चुनाव में क्या था वायदा

बीरेंद्र कुमार झा कर्नाटक में सरकार गठन के बाद अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने पांच गारंटी...

जानिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर ब्योरे का सच !

न्यूज़ डेस्क बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाड़...