19 अप्रैल से शुरू हुआ 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का समापन 1 जून को सातवें चरण के हुए मतदान के साथ हो गया। अब चार जून को चुनाव के औपचारिक परिणाम सामने आएंगे। औपचारिक परिणाम आने में अभी तीन दिन शेष हैं, इस बीच विभिन्न सैफोलोजिस्टों ने अलग – अलग एक्जिट पोल के माध्यम से चुनाव पूर्वानुमान लगाया है।भले ही यह चुनाव परिणाम का पूर्वानुमान हो ,भले ही इन चुनाव परिणामों में राजनीतिक दलों को मिले सीटों की संख्या में अंतर दिखता है,लेकिन इनके बीच एक बड़ी साम्यता यह है कि इन सभी के चुनाव परिणामों में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है।
दक्षिण भारत में भी बीजेपी का खुल रहा खाता
केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भले ही बीजेपी लगातार सरकार बनाने में सफल होती रही है,लेकिन अबतक बीजेपी को पैन इंडिया पार्टी बनने का मौका नहीं मिल पाया था।बीजेपी के पैन इंडिया पार्टी बनने में सबसे बड़ी बाधा दक्षिण के राज्यों में थी,जहां इसे कोई सीट नहीं मिल पा रहाथा।लेकिन इस बार केरल,तमिलनाडु जैसे राज्यों में सीट प्राप्त कर यह पैन इंडिया पार्टी बनती नजर आ रही है।
इंडिया टूडे , एक्सिस माय इंडिया के पूर्वानुमान के राज्यवार आंकड़े
राज्य लोकसभा सीट एनडीए इंडिया अदर्स
झारखंड 14 08-11 4-6 0-0
बिहार 40 29-33 7-10 0-2
छत्तीसगढ़ 11 10-11 0-1 0-0
मध्य प्रदेश 29 28-29 0-01 0-0
तमिलनाडु 39 02-04 33-37 0-2
केरल 20 02-03 UDF –17-18 0-1
कर्नाटक 28 23-25 3-5 0-0
राजस्थान 25 16-19 05-07 1-2
उत्तर प्रदेश 80 67-72 8-12 0-1
गुजरात 26 25-26 0-1 0-0
दिल्ली 7 6-7 0-1 0-0
हरियाणा 10 BJP 6-8 कांग्रेस 2-4 आप – 0-0
पंजाब 13 02-04 AAP 0-2, कांग्रेस 7-9 1-4
हिमाचल प्रदेश 4 4 0 0
उत्तराखंड 5 5 0 0
असम 14 9-11 कांग्रेस 2-4 0
सिक्किम 1 0 SKM 0-1, SDF 0-1 0
मिजोरम 1 0 कांग्रेस 1 0
गोवा 2 1 1 0
एबीपी सी वोटर्स के पूर्वानुमान के आंकड़े
राज्य लोकसभा सीट एनडीए इंडिया अदर्स
केरल 20 1-3 17-19 0-0
आंध्र प्रदेश 25 21-25 0-0 0-4
तेलंगाना 17 07-09 07-09 0-1
तमिलनाडु 40 0-2 37-39 0-0
महाराष्ट्र 48 22-26 23-25 0-0
कर्नाटक 28 23-25 03-05 0-0
नॉर्थ इस्ट 25 16-21 3-7 1-2
मध्य प्रदेश 29 26-28 01-03 0-0
छत्तीसगढ़ 11 10-11 0-01 0-0
राजस्थान 25 21-23 02-04 0-0
पश्चिम बंगाल 42 BJP 23-27 TMC 13-17 कांग्रेस – 01-03
झारखंड 14 11-13 1-3 0-0
उत्तर प्रदेश 80 62-66 15-17 0-0
मैट्रीज के अनुसार एनडीए को 359 सीटें मिल रही है, जबकि इंडिया गठबंधन को 154 और अन्य को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं।
अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद विश्वास जताया कि लोगों ने एनडीए की सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है।उन्होंने यह भी कहा कि अवसरवादी इंडी गठबंधन मतदाताओं के साथ तालमेल बिठाने में विफल रहा, जिन्होंने उनके प्रतिगामी राजनीति को खारिज कर दिया।
जिस व्यक्ति का 4 जून को जाना तय , उसने ही बनवाए ये एग्जिट पोल :जयराम रमेश
लोकसभा एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, जिस व्यक्ति का 4 जून को जाना तय है, उसने ही ये एग्जिट पोल बनवाए हैं।‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीटें तो मिलेंगी ही, जो स्पष्ट और निर्णायक बहुमत है।इस बीच निवर्तमान प्रधानमंत्री तीन दिन तक आत्मसंतुष्ट रह सकते हैं।ये सब मनोवैज्ञानिक खेल हैं, जो वे रच रहे हैं, लेकिन वास्तविक परिणाम बहुत अलग होंगे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह गठबंधन 295 से अधिक सीट जीतेगा।
एक्जिट पोल बहस में शामिल होंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और आखिरी चरण के मतदान से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक हुई। बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि हमारी कम से कम 295 सीट आएंगी।खड़गे ने यह भी कहा कि गठबंधन के नेता एग्जिट पोल के बहस में शामिल होंगे।गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने यह फैसला लिया था कि गठबंधन के कोई भी नेता एक्जिट पोल बहस में शामिल नहीं होंगे।
इंडिया’ गठबंधन की बैठक में मतगणना से जुड़ी रणनीति पर चर्चा की गई
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को ‘अनौपचारिक बैठक ’ कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति चर्चा की।बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) शामिल नहीं हुईं।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर आयोजित इस बैठक में खड़गे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल हुए।