Homeदेशईडी से आरपार लड़ने के मूड में हैं सीएम हेमंत सोरेन ,...

ईडी से आरपार लड़ने के मूड में हैं सीएम हेमंत सोरेन , सुप्रीम कोर्ट में किया रिट दायर !

Published on



न्यूज़ डेस्क 

जब इंसान किसी समस्या से आजिज आ जाता है तो सबसे पहले उसका डर ख़त्म हो जाता है। जब इंसान को यह पता चल जाता है कि सामने वाला किसी वेंडेटा के तहत उसे टारगेट कर रहा है तो फिर सामने वाले के प्रति भी उसका डर खत्म हो जाता है और उसकी इज्जत नहीं रह जाती। ईडी को लेकर कुछ इसी तरह की कहानी देश के राजनीतिक हलकों में चल रही है। इस एजेंसी पर यह इल्जाम लग रहा है कि वह केंद्र सरकार और बीजेपी के दवाब में विपक्ष को ख़त्म करने और उसे बदनाम करने का खेल कर रही है।      
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज भी ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं हुए। ईडी ने उन्हें आज सैम भेजकर रांची दफ्तर में आने को कहा था लेकिन हेमंत सोरेन नहीं गए। और एक पत्र के जरिये अपनी बात ईडी को फिर से भेज दिया। यहाँ तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन मजे की बात कि हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटिशन भी दाखिल किया है।            
     उन्होंने ईडी के समन पर गुरुवार को उसके रांची स्थित जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के बजाय इसकी सूचना मैसेंजर के जरिए भिजवा दी है। हालांकि, अभी यह पता नहीं हो पाया है कि उन्होंने ईडी के समन को चुनौती दी है या उसकी पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाया है। हेमंत सोरेन के रुख से यह जरूर साफ हो गया है कि वे जांच एजेंसी के साथ अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
                  इसके पहले ईडी ने जब उन्हें 14 अगस्त को हाजिर होने का समन भेजा था, तब उन्होंने इसके जवाब में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को लिखे पत्र में कहा था कि आप और आपके पॉलिटिकल मास्टर अच्छी तरह जानते हैं कि मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को ध्वजारोहण करना होता है। इसकी तैयारी एक सप्ताह पहले शुरू हो जाती है। यह जानने के बावजूद 14 अगस्त को बुलाया गया। इससे साफ है कि जानबूझकर न सिर्फ उनकी बल्कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार और झारखंड के लोगों की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
                 उन्होंने ईडी की ओर से भेजे गए समन को भी वापस लेने को कहा था। सीएम ने पत्र में लिखा था कि ऐसा न होने पर वे कानून का सहारा लेने को बाध्य होंगे। सोरेन के इस पत्र के बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजते हुए 24 अगस्त यानी गुरुवार को उपस्थित होने के लिए कहा था। ईडी ने समन में कहा है कि वह रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी संपत्ति के ब्योरे पर बयान रिकॉर्ड कराएं।
                 यह लगातार दूसरी बार है, जब हेमंत सोरेन ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचे। सोरेन के ईडी दफ्तर जाने, न जाने को लेकर दोपहर तक सस्पेंस बना रहा। इस वजह से रांची के एयरपोर्ट स्थित ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। दोपहर तक सीएम के पहुंचने का इंतजार होता रहा, लेकिन पिछली बार की तरह सीएम सचिवालय की ओर से ईडी को चिट्ठी भेजी गई है।
                    ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को लिखी गई पिछली चिट्ठी में सोरेन ने कहा था कि समन में ऐसी किसी भी बात का जिक्र नहीं है, जिससे मेरे खिलाफ संपत्ति को लेकर जांच की संभावना बनती हो। जहां तक संपत्ति की बात है तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न में समय-समय पर दी जाती रही है। सीएम ने यह भी कहा था कि अगर प्रवर्तन निदेशालय को किसी ऐसे कागजात की जरूरत है, जिसका जिक्र पूर्व में नहीं किया गया है तो वह मुहैया कराने को तैयार हैं।

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...