विकास कुमार
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि बांग्लादेश से सोनिया अख्तर नाम की महिला अपने पति की तलाश में नोएडा आ गई है। सोनिया अख्तर बांग्लादेश से अपने पति की तलाश में एक साल के बच्चे के साथ आई है। सोनिया अख्तर का दावा है कि सौरभकांत तिवारी ने उसके साथ बांग्लादेश में निकाह किया है। सोनिया ने बताया कि उससे निकाह करने के लिए तिवारी ने धर्म परिवर्तन भी किया है।
वहीं, सौरभ कांत तिवारी का कहना है कि हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने उससे बांग्लादेश में शादी की थी। तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है, तिवारी का दावा है कि उसने अपनी मर्जी से सोनिया अख्तर से शादी नहीं की है।
बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने एक साल के बेटे के साथ इंसाफ की उम्मीद में भारत आई है,लेकिन सौरभ कांत तिवारी तमाम जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। अब अदालत ही इस केस में अंतिम फैसला देगी।