Homeदेशगणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि एनानुएल मैक्रों आज आ रहे भारत, मोदी...

गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि एनानुएल मैक्रों आज आ रहे भारत, मोदी संग करेंगे रोड शो

Published on

वर्ष 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों आज भारत आएंगे। इस दौरान वे जयपुर के कुछ ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे ,साथ ही जयपुर में उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो भी होगा ।एनानुएल मैक्रों गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला ,हवामहल, खगोलीय वेधशाला और जंतर मंतर जाएंगे।गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे हैं 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।वे इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के हुए छठे नेता होंगे।

मोदी के साथ एनानुएल मैक्रों के आज के कार्यक्रम

फ्रांस के राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों का जहाज 25 जनवरी को भारत में जयपुर में लैंड करेगा।यहां फ्रांस के राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों का करीब 6 घंटे रुकने का कार्यक्रम है।फ्रांसीसी राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों ,भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर में होने वाले रोड शो का भी हिस्सा बनेंगे। दोनों नेता भारत फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू – राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज ,रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 5:30 बजे फ्रांसीसी राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों का स्वागत करेंगे और दोनों नेता जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित नगर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों पर जाएंगे।

आज ही जयपुर से दिल्ली आएंगे फ्रांसीसी राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों

विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांसीसी राष्ट्रपति का विमान बृहस्पतिवार को दो पर 2:30 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर लैंड करगा और आज ही रात 8:50 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।रोड शो शाम 6:00 बजे जंतर- मंतर के इलाके से शुरू होगा। वहीं पीएम मोदी और एनानुएल मैक्रों के बीच वार्ता शाम 7:15 बजे प्रारंभ होगी। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान डिजिटल क्षेत्र, रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और भारतीय छात्रों के लिए वीजा मॉडल को आसान बनाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत होगी।

कई महत्वपूर्ण सौदा होने की उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के दौरान फ्रांस से 26 राफेल एम (समुद्री संस्करण)लड़ाकू विमान और तीन स्कॉर्पिन पनडुब्बियों की खरीद के भारतीय प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।सूत्रों ने बताया कि राफेल एम जेट और तीन स्कॉर्पिन पनडुब्बियों की खरीद पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अरबों डॉलर वाली इन दो सौदों पर मोहर लगने की घोषणा होगी या नहीं। माना जा रहा है कि मोदी और मैक्रों हिंद – प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में हालात ,हमास इसराइल संघर्ष और यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांसीसी मार्चिंग दस्ता और बैंड दस्ता भी होगा शामिल

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस परेड में फ्रांस का 95 सदस्य मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्य बैंड दस्ता भी शामिल होगा।इसके अलावा फ्रांस की वायु सेवा के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए 330 मल्टी रोल टैंकर परिवहन विमान भी परेड में शामिल होंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति एनानुएल मैक्रों ,भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में शामिल होंगे।वे शुक्रवार शाम 7:10 पर द्रौपदी मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। एनानुएल मैक्रों उसी रात 10:05 पर दिल्ली से स्वदेश रवाना होंगे।प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में सम्मानित अतिथि थे।राष्ट्रपति मैक्रों ने पिछले साल सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था।

Latest articles

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

आज होगी नीति आयोग की बैठक ,गैर बीजेपी  शासित सीएम नहीं होंगे बैठक में शरीक !

न्यूज़ सेस्कआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक...

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने दिया कमला हैरिश को समर्थन !

न्यूज़ डेस्क पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मौजूदा उपराष्ट्रपति...

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

More like this

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

आज होगी नीति आयोग की बैठक ,गैर बीजेपी  शासित सीएम नहीं होंगे बैठक में शरीक !

न्यूज़ सेस्कआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक...

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने दिया कमला हैरिश को समर्थन !

न्यूज़ डेस्क पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मौजूदा उपराष्ट्रपति...