बीरेंद्र कुमार झा
राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवम बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना से मुंबई केलिए रवाना हुए।लालू यादव पहले मुंबई में चिकित्सीय परामर्श लेंगे और इसके बाद में मुंबई में इंडिया गठबंधन के प्रस्तावित बैठक में 1 सितंबर को शामिल होंगे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने यात्रा के सिलसिले में कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नरेठी (गर्दन)’ पकड़े हुए हैं।
वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रस्तावित बैठक को लेकर कहा कि बिहार ने देश को दिशा देने का काम किया है।पिछले साल अगस्त में ही बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी और उसके बाद ही हमने भी विपक्षी एक जुटता की बात की थी।तब बीजेपी ने कटाक्ष किया था। लेकिन अब अगस्त के महीने तक में इंडिया गठबंधन की दो बैठकर हो चुकी हैं। अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है।
गुजरात सरकार की नोटिस
तेजस्वी यादव ने गुजरात की एक अदालत द्वारा नोटिस जारी किए जाने के संबंध में कहां कि ऐसा होता रहता है।यह कोई पहला मौका नहीं है, जब ऐसा नोटिस मिला है। पहले भी नोटिस का जवाब दिया गया है, इस बार भी दिया जाएगा। कोर्ट ने किस संदर्व में बातें कही है, सारी बातों का अध्ययन कर कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा जाएगा।
जाति गणना पर केंद्र सरकार की खिंचाई
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जाति आधारित जनगणना पर केंद्र पर हमलावर होते हुए कहा कि केंद्र का जाति विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।एक ही दिन में दो बार कोर्ट में हलफनामा बदलने के केंद्र के रवैया से साफ है कि ये जाति गणना के विरोधी हैं। बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना की बातें की तो उसका भी इनके द्वारा विरोध किया गया। इसे साफ है कि बीजेपी डरी हुई है। जाति आधारित सर्वे हुआ तो यह पता चल जाएगा कि कौन कितना गरीब है,फिर उसी हिसाब से उसको लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी योजना भेजी जाएगी।