Homeदेशक्या मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दे सकते हैं इस्तीफा !

क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दे सकते हैं इस्तीफा !

Published on

न्यूज़ डेस्क  
इस बार मध्यप्रदेश  में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हार की जिम्मेदारी भी ले चुके है। इसी बीच हाल ही में दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है कि जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

बता दें कि कांग्रेस की बैठक में जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत कई नेता शामिल हुए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के इतिहास में सबसे करारी हार के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई  है।

हार के बाद कांग्रेस में उठापठक के आसार नजर आने लगा है। बैठक में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल को भी दिल्ली बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को बीते दिन दिल्ली बुलाया गया था। दोनों नेताओं से लोकसभा चुनाव में मिली हार का करण पूछा गया और रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज होने वाली कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बड़ी बैठक में हार को लेकर मंथन किया जाएगा। दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल हार की रिपोर्ट आलाकमान के सामने पेश करेंगे। आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को तलब किया गया।

बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रदेश की सभी 29 की 29 सीटें हार गई। कांग्रेस अपना किला छिंदवाड़ा बचाने में भी कामयाब नहीं हो सकी। दिग्विजय सिंह से लेकर नकुलनाथ, कांतिलाल भूरिया अपने घर में ही चुनाव हार गए।

इस मामले में हालही में प्रदेश के वरिष्ठ नेता ही प्रदेश के पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि, पहली बात तो ये कि चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोक पाने में नाकाम रहा और दूसरा ये कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी नेतृत्व कमजोर साबित हुआ, जिसका परिणाम कांग्रेस को सीटें खोकर भुगतना पड़ा। यही नहीं, इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वर्ष्ठ नेता अजय सिंह ने भी मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...