Homeदेश6 राज्यों के उपचुनाव, जानें किस पार्टी का क्या हाल

6 राज्यों के उपचुनाव, जानें किस पार्टी का क्या हाल

Published on

- Advertisement -

बीरेंद्र कुमार झा

2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के अंत तक में होने वाले पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव से पूर्व 6 राज्यों की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पहले यह माना जा रहा था कि यह चुनाव एनडीए वर्सेस इंडिया के रूप में होगा, लेकिन केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इंडिया के घटक दल ही जिस प्रकार से चुनावी दंगल में कूद गए उससे यह उपचुनाव एनडीए वर्सेस इंडिया न होकर बीजेपी वर्सेस अदर पार्टी होकर रह गई।आज इसके चुनाव परिणाम भी आ गए।

छह राज्यों की साथ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं वह सभी के लिए कहीं खुशी तो कहीं गम वाले हैं।बीजेपी ने कुल 7 सीटों में से तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली है ।इसके अलावा टीएमसी, कांग्रेस ,झारखंड मुक्ति मोर्चा और समाजवादी पार्टी को भी एक-एक सीट मिल गई है।

कहीं उम्मीदवार और पार्टी की बदौलत तो कहीं सहानुभूति लहर से जीते उम्मीदवार

झारखंड की डुमरी सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेवी देवी 15000 वोटो से जीत गई है। ईडी के छापों और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह एक बड़ी राहत की बात है।बंगाल की धूपगुड्डी सीट पर मुकाबला कड़ा रहा। यहां टीएमसी की उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय 4000 के करीब वोटो से ही जीत पाए। बीजेपी की उम्मीदवार तापसी राय भी 93 हजार से ज्यादा वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही हैं।बीजेपी के लिए सबसे बड़ी राहत त्रिपुरा के नतीजे रहे हैं जहां धनपुर और बॉक्स नगर दोनों ही सीटों पर या जीत गई है। इस तरह राज्य में उसने अपनी सरकार का इकबाल कायम रखने में सफलता पाई है। बीजेपी ने बॉक्स नगर से तफज्जुल हुसैन और धनपुर से बिंदु देवनाथ को मुकाबला में उतारा था।

देवभूमि उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर भी बीजेपी को जीत मिल गई है। यहां बीजेपी की पार्वती दास ने कांग्रेस उम्मीदवार को बसंत कुमार को करीब ढाई हजार मतों से हरा दिया। कांग्रेस को एकमात्र केरल की पुथुपल्ली सीट से अच्छी खबर मिली है, यहां उसके कैंडिडेट चांदी ओमान ने लेफ्ट के जैक थॉमस को 37000 वोटो के बड़े अंतर से मात दे दी है ।माना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार को अपने पिता और सीनियर नेता ओमन चांडी के निधन के चलते सहानुभूति का फायदा मिला है।

घोसी सीट पर मिली जीत अखिलेश का हौसला बढ़ाएगा

उत्तर प्रदेश में पिछड़ों की राजनीति का केंद्र बनी घोसी सीट पर अखिलेश यादव को सफलता मिली है। यहां समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 63 हजार वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है।दरअसल दारा सिंह 2022 विधानसभा चुनाव से पहले पिछड़ों की अपेक्षा के नाम पर समाजवादी पार्टी में चले गए थे, लेकिन पिछले दिनों फिर से बीजेपी में ही लौट आए। ऐसे में घोड़ी पिछड़ा वर्ग की राजनीति का केंद्र बन गई थी। सुधाकर सिंह के जीत से समाजवादी पार्टी के हौसले बढ़ेंगे जो लगातार चार चुनावों की हार के बाद से निराश चल रही थी।

राज्यवार स्थिति

6 राज्यों की 7 विधानसभा उपचुनाव के परिणामों को देखें तो यहां भी मिश्रित स्थिति देखने को मिलती है।झारखंड,पश्चिम बंगाल ,त्रिपुरा और उत्तराखंड के उपचुनाव के परिणामों को देखें तो यहां सत्ताधारी दल ने विपक्ष को मात दे दी है।वहीं केरल और उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों के परिणामों में विपक्षी राजनीतिक दलों ने सत्ताधारी पार्टी को धूल चाट दी है।खासकर उत्तर प्रदेश के उपचुनाव परिणाम ने अखिलेश यादव का कद बढ़ाया है तो वहीं इस चुनाव परिणाम ने मुख्यमंत्री योगी की साख पर बट्टा लगा दिया है।

इंडिया बनाम एनडीए

पार्टीगत नजरिया से अगर छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे को देखें तो इसमें बीजेपी तीन सीटों पर जीत प्राप्त कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जरूर नजर आती है, लेकिन एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के तौर पर इस उप चुनाव को देखें ,तो इस उप चुनाव में एनडीए 7 सीटों में से 3 सीटों पर ही जीत प्राप्त कर सकी है,जबकि इंडिया गठबंधन ने 7 में से 4 सीटों पर जीत हासिल कर एनडीए के ऊपर बढ़त बना लेने में सफलता प्राप्त की है।

Latest articles

महिला आरक्षण बिल : राहुल गाँधी ने कहा देश को गुमराह करने की कोशिश ,सरकार यह कानून अभी से लागू करे 

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस अभी पूरे फॉर्म में है। वह किसी भी बात को अब कहने...

लैंड फॉर जॉब केस : चार अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे लालू -तेजस्वी !

अखिलेश अखिल वैसे तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी तो वर्षों से चल रही...

अनुसूचित जाति के आरक्षण के भीतर कोटे में होगा कोटा, सरकार कर सकती है विचार

बीरेंद्र कुमार झा मोदी सरकार कोटा के अंदर कोटा को लेकर विचार कर रही है।...

14 दिनों की रात के बाद चन्द्रमा पर सुबह ,सूरज की रौशनी पड़ते जाग उठेंगे लैंडर और रोवर !

अखिलेश अखिल इसरो के वैज्ञानिक आज चंद्रयान 3 के रोवर और लैंडर पर टकटकी लगाए...

More like this

महिला आरक्षण बिल : राहुल गाँधी ने कहा देश को गुमराह करने की कोशिश ,सरकार यह कानून अभी से लागू करे 

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस अभी पूरे फॉर्म में है। वह किसी भी बात को अब कहने...

लैंड फॉर जॉब केस : चार अक्टूबर को सीबीआई कोर्ट में हाजिर होंगे लालू -तेजस्वी !

अखिलेश अखिल वैसे तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी तो वर्षों से चल रही...

अनुसूचित जाति के आरक्षण के भीतर कोटे में होगा कोटा, सरकार कर सकती है विचार

बीरेंद्र कुमार झा मोदी सरकार कोटा के अंदर कोटा को लेकर विचार कर रही है।...