Homeदेशअमृतकलश यात्रा समापन समारोह में बोले पीएम मोदी, नए संकल्प , विकसित...

अमृतकलश यात्रा समापन समारोह में बोले पीएम मोदी, नए संकल्प , विकसित भारत का लक्ष्य

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां हम आज एक महाउत्सव का समापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक नए संकल्प का शुभारंभ भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए मेरा युवा भारत मंच की शुरुआत की।अमृत महोत्सव स्मारक और अमृत वाटिका का डिजिटल तरीके से शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए मेरा युवा भारत संगठन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह दांडी यात्रा लोगों को एक साथ ले आई थी, इस तरह आजादी के अमृत महोत्सव ने लोगों की भागीदारी के लिहाज से नया इतिहास बनाया है।

1000 दिन का यह उत्सव जन आंदोलन बन गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर कहा कि करीब 1000 दिन का यह उत्सव जन आंदोलन बन गया और इस दरमियान भारत ने पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तथा महिला आरक्षण विधेयक पारित होने जैसी कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने लाखों परिवारों और गांव को याद दिलाया स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भी भूमिका थी, क्योंकि इसमें उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि दी गई, जिनके नाम पर अब स्मारक बनाए गए हैं, भले ही उनका इतिहास की किताबों में उल्लेख न किया गया हो।

पवित्र मिट्टी का पीएम मोदी ने लगाया तिलक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई मिट्टी को एक विशालकाय अमृत कलश में अर्पित किया और उसका तिलक भी लगाया। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रतिनिधित्व की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रतिविंबित करते हुए विभिन्न हिस्सों की मिट्टी दिल्ली लाई गई है। पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को एक पूर्ण विकसित देश बनाने का संकल्प दोहराया और युवाओं से इस दिशा में काम करने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी लोगों ने मिट्टी की पोटली हाथ में लेकर पिछले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किए गए पंच प्रणों के आह्वान के अनुरूप भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने ,गुलामी की मानसिकता को जल्द से उखाड़ फेंकने और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने की शपथ ली।

 

Latest articles

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...

तेलंगाना में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

न्यूज डेस्क तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट सोमवार...

More like this

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...