Homeदेशराजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी का नया प्लान ,कांग्रेस की बढ़ी...

राजस्थान की 25 सीटों पर बीजेपी का नया प्लान ,कांग्रेस की बढ़ी परेशानी 

Published on

अखिलेश अखिल 
बीजेपी को किसी भी सूरत में इस बार भी सत्ता की जरुरत है। यह जरूरत केवल बीजेपी को ही नहीं है। इस पार्टी के दर्जनों बड़े नेताओं को भी सत्ता चाहिए। इन नेताओं को पता है कि सत्ता अगर चली गई तो उनके साथ वही सब होगा जो अभी तक वे दूसरों के साथ करते रहे हैं। बीजेपी के लोग यह भी जानते हैं कि सत्ता अगर बदल गई तो खेल तो ख़राब होगा ही साथ ही उनकी दशा भी ठीक नहीं रहेगी। यही वजह है कि जहाँ -जहां बीजेपी को पिछले दो चुनाव में काफी सीटें मिली थी ,बीजेपी वहाँ अब भी खूब प्लानिंग कर रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि राजस्थान  उनके काफी सपोर्ट मिलेगा। राज्य की 25 सीटें फिर से उसकी झोली में आएँगी।  

अमित शाह के राजस्थान दौरे का आज दूसरा दिन है। शाह आज जोधपुर जाएंगे, वहां शक्ति केन्द्र संयोजकों की बैठक लेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले अमित शाह ने रविवार को जयपुर में कई जिलों की कोर कमेटियों के साथ बैठक की। शाम को सीकर में रोड शो किया। इसके बाद वापस जयपुर आए और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। शाह ने देर रात कोर कमेटी के सदस्यों के साथ प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की। साथ ही शाह ने लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया।

अमित शाह ने जवाहर सर्कल स्थित एक होटल में रविवार की सबसे पहले क्लस्टर प्रभारियों और चूरू, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा की कोर कमेटियों की बैठक ली। उन्होंने इस बैठक में पूरा फोकस जाति आधारित राजनीति को हावी नहीं होने देने और बूथ मैनेजमेंट पर रखा। शाह ने बैठक में कहा कि कांग्रेस प्रदेश में जातिगत राजनीति करने की रणनीति पर काम कर रही है। हमें इसे सफल नहीं होने देना है।

उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी को बूथ मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा। बूथ का कार्यककर्ता खुद अपने परिवार का वोट डलवाए और अन्य परिवारों की जिम्मेदारी भी ले। हर हाल में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहना चाहिए। कोशिश यही रही कि मतदान वाले दिन सुबह साढ़े दस बजे तक बड़ी संख्या में वोटर्स मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट डाल दें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राष्ट्रवाद एक बड़ा मुद्दा है और जनता के समक्ष मोदी सरकार की ओर से किए गए कामों को लेकर जाएं। पीएम नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है।

 बैठक के दौरान शाह ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर हैट्रिक लगाने के लिए काम के बंटवारे और आगामी रणनीति पर कोर कमेटी के सदस्यों से सवाल किए। साथ ही कमेटी सदस्यों से इस संबंध में सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पास के नारे में हम सब नेताओं की सहभागिता तय करनी होगी। पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी दी जाएगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष की एकजुटता पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो रहे, जबकि पीएम मोदी का एक ही नारा है ‘राष्ट्र का विकास’। उन्होंने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आरोप लगाया कि राहुल गांधी जातिगत राजनीति करते है।     

शाह ने रविवार रात यहां सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सिख गुरु अंगददेव की जयंती मनाई जाएगी। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने समाज को बांटकर भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद और आतंकवाद जैसे चार नासूर पैदा किए, जबकि पीएम मोदी ने इनसे मुक्ति दिलाई। 

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...