Homeदेशएमपी चुनाव :यशोधरा राजे समेत 40 फीसदी विधायकों -मंत्रियों का टिकट काटेगी...

एमपी चुनाव :यशोधरा राजे समेत 40 फीसदी विधायकों -मंत्रियों का टिकट काटेगी बीजेपी ,सिंधिया शिवपुरी से लड़ सकते हैं चुनाव! !

Published on


अखिलेश अखिल

मध्यप्रदेश में बीजेपी बड़ा खेल करने जा रही है। पहली बात तो यह है कि बीजेपी और संघ के नेताओं ने उन बीजेपी विधायकों और मंत्रियों की सूचि बना ली है जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। एक सूचि और भी है जिसमे उन विधायकों के नाम है जो जनता के बीच नहीं रहते या यह कहा जाए कि जनता इन नेताओं को अब पसंद नहीं करती। ऐसे में करीब 40 फीसदी ऐसे विधायक और मंत्री है जिन्हे इस बार बीजेपी टिकट नहीं देने जा रही है। बीजेपी यह जान रही है कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगी वे विदरह भी करेंगे और बीजेपी के खिलाफ मैदान में भी जा सकते हैं। बीजेपी यह भी मान रही है कि बहुत से नेता कांग्रेस और और कई अन्य पार्टियों के साथ भी जा सकते हैं लेकिन इस सबका आंकलन करने बाद बीजेपी इस निष्कर्ष पर पहुँच गई है कि भले ही डैमेज कंट्रोल की कोशिश तो की जा सकती है लेकिन जो नेता जनता से कट गए हैं उन्हें फिर से टिकट देकर पार्टी को और भी कमजोर नहीं किया जा सकता।
              इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर अमित शाह एक अक्टूबर को फिर से भोपाल पहुँच रहे हैं। इस दौरे में शाह कई तरह के निर्णय लेने वाले हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि शाह कई नेताओं से मिलकर बात करेंगे और आगे की योजना पर काम करने की रणनीति तैयार करेंगे। कहा जा रहा है कि अमित शाह दर्जनों उन विधायकों से भी बात करेंगे जीने टिकट काटने की ज्यादा सम्भावना है। बताया जा रहा है कि उन नेताओं को कहा जाएगा कि आप इस बार पीछे हटिये। पार्टी का साथ दीजिये और बेहतर काम कीजिये तभी आगे कोई गुंजाइस बन सकती है। लेकिन राजनीति में भविष्य की योजना पर आजकल कोई काम नहीं करता। ऐसे में इस बात की सम्भावना है कि पार्टी में बड़े स्तर पर कलह की शुरुआत हो सकती है।
दूसरी बात यह है कि इस बार बीजेपी की बड़ी नेता और शिवराज मंत्रिमंडल में खेल मंत्री यशोधरा राजे शायद चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि अभी तक यही कहा जा है कि उनक तबियत ठीक नहीं रहती इसलिए चुनाव नहीं लड़ेगी। लेकिन बीजेपी की भीतर की राजनीति को जानने वाले कहते हैं कि यशोधरा पहले कोलार सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी जो संभव नहीं हो सका। वे अभी शिवपुरी सीट से विधायक हैं। कहने वाले यह भी कह रहे हैं कि यशोधरा की नजर अब लोकसभा चुनाव लड़ने की है और संभव है कि वह लोकसभा चुनाव में उतर भी सकती है। ऐसे में अगर वे इस बार चुनाव नहीं लड़ती है तो बहुत सम्भावना है किउंकि सीट शिवपुरी से सिंधिया को मैदान में बीजेपी उतार सकती है। अब सिंधिया चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह तो उन पर निर्भर करता है।
                 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को भोपाल आ रहे हैं। चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात में उनका फोकस डैमेज कंट्रोल का रहने वाला है। अब तक पार्टी ने तीन विधायकों के टिकट काटे हैं। सीधी में केदारनाथ शुक्ला, नरसिंहपुर में जालम सिंह और मैहर से नारायण त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया गया है। इनमें से शुक्ला और त्रिपाठी ने खुलकर पार्टी के फैसले का विरोध किया है। भाजपा ने जालम सिंह के भाई केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाया है, इस वजह से उनकी प्रतिक्रिया जरूर संयत आई है। इसी तरह कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से उम्मीदवार बनाया तो पहले उन्होंने हैरानी जताई। फिर उनके समर्थक उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने की आशंका में भोपाल पहुंच गए। इन परिस्थितियों में भाजपा की अगली सूची में जब 40% विधायकों के टिकट कटेंगे तो स्थिति और खराब हो सकती है। अमित शाह के दौरे का फोकस भी डैमेज कंट्रोल का ही रहेगा। वह स्पष्ट शब्दों में कहने वाले हैं कि विरोध को किसी भी हालत में उठने नहीं देना है।
                  भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई मंत्रियों के टिकट कट सकते हैं। कुछ के खिलाफ क्षेत्र की जनता नाराज है। वहीं, कुछ ऐसे मंत्री भी हैं जिन पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप हैं। कुछ मंत्रियों के रिश्तेदार भी टिकट की दौड़ में हैं। एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले के आधार पर मंत्रियों के टिकट काटकर उनके किसी रिश्तेदार को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। पार्टी को डर सता रहा है कि यदि टिकट कटने के बाद ऐसे मंत्रियों या विधायकों को संतुष्ट नहीं किया गया तो बागी खेल बिगाड़ सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए शाह का एक अक्टूबर का दौरा अहम माना जा रहा है।

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...