बीरेंद्र कुमार झा
जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार जाति के नाम पर समाज को बांट रही है। सत्ताधारी दल के नेता अपनी सरकार की विफलता को छुपाने के लिए जाति के नाम पर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं । पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर चलते हैं,उनके लिए सबसे बड़ी जाति देश की गरीबी है और वे गरीबों के उत्थान के लिए दिन रात परिश्रम करते हैं।
2020 के अहसान की दिलायी याद
विजय सिन्हा ने कहा कि 2020 के चुनाव परिणाम में 45 सीट मिलने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बीजेपी ने जेडीयू नेता नीतीश कुमार को गद्दी सौंपी थी, लेकिन जेडीयू समाज में जाति के नाम पर लोगों को विभाजित का राज करना चाहती है। जेडीयू के इस खेल से अगड़ा, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय अब परिचित हो चुका है। अब वे इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं। राज्य की जनता सब देख रही है।अगले चुनाव में इनका राजनीतिक अंत तय है।
पीएम की जाति पर भ्रम फैला रहा है जेडीयू
बिहार बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति के बारे में बिहार सरकार और सत्ताधारी दल जदयू के लोग भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू तथ्यहीन बातें कर रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि जेडीयू नेताओं में जानकारी की कमी है।उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन के पास गंभीर और सकारात्मक मुद्दा नहीं है तो ऐसे मुद्दे पर लोगों के बीच में भ्रम पैदा कर रहे हैं, जिसका कोई आधार ही नहीं है। जो लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री की अन्य पिछड़ा वर्ग की पहचान फर्जी है और जब वे मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपनी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कराया था ,उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि नरेंद्र मोदी घांची जाति से आते हैं। गुजरात में तेली को घांची कहा जाता है। काका कालेकर आयोग ने 1953 – 55 में गुजरात के अंदर घांची जाति को बीसी की सूची में शामिल किया था।उसके बाद 1999 में अति पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में तेली, मोध घांची जाति को शामिल किया गया।उस वर्ष नरेंद्र मोदी किसी संवैधानिक पद पर नहीं थे।
सुशील मोदी का तंज, प्रधानमंत्री की जाति के साथ राहुल गांधी की जाति पूछकर दिखाए जेडीयू
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है मुद्दा विहीन विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछड़ी जाति और उनके माता-पिता की गरीबी का मजाक उड़ा रहा है। उनमें सरकार के कल्याणकारी फैसलों पर बात करने की हिम्मत नहीं है। मोदी ने कहा कि जो लोग 9 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पूछ रहे हैं, उन्होंने कभी राहुल की जाती क्यों नहीं पूछी ?कांग्रेस ने पिछड़े समाज के चरण सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में संसद का मुंह नहीं देखने दिया और एचडी देवगौड़ा की सरकार को मात्र 11 महीने में ही गिरा दी।