Homeदेश2024 के लोक सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बंगाल में इलेक्शन...

2024 के लोक सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बंगाल में इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी बनाई

Published on

 

बीरेंद्र कुमार झा
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बंगाल में अपने 35 प्लस के टारगेट के लिए अभी से काम करना शुरू कर दिया है। बीजेपी इस पर बंगाल से पिछले चुनाव की तुलना में कुछ ज्यादा सीटों पर जीत का उम्मीद पाले हुए है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महानगर में पार्टी नेताओं के साथ आम बैठक की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर 15 सदस्यीय इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। इसका कमिटी में पांच केंद्रीय नेता और 10 प्रदेश स्तर के नेता को शामिल किया गया है।

इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी में केंद्रीय नेता सहित 15 सदस्य शामिल

इस इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में केंद्रीय नेताओं में सुनील बंसल, अमित मालवीय,मंगल पांडे, आशा लकड़ा व सतीश शामिल है, जबकि प्रदेश नेताओं में सुकांत मजूमदार,सुवेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, राहुल सिंह, लॉकेट चैटर्जी, अग्निमित्रा पॉल, ज्योतिर्लिंग सिंह महतो, दीपक बर्मन, अमिताभ चक्रवर्ती और जगन्नाथ चट्टोपाध्याय का नाम शामिल है। यह कमिटी बंगाल में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन से लेकर चुनाव तक की रणनीति तैयार करेगी ।मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने न्यू टाउन स्थित एक होटल में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस कमेटी के गठन का निर्णय इस बैठक में ही ले लिया।

पार्टी के आंतरिक कलह को भी पाटा गया

पश्चिम बंगाल में बीजेपी पार्टी में आंतरिक कलह की बात भी सामने आ रही थी।यही वजह है की इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की घोषणा से पहले इस बात की भी रणनीति बनाई गई की पार्टी में आपस में गुटबाजी नहीं हो। यही वजह वजह थी की इस मैनेजमेंट कमेटी के गठन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा दोनों साथ-साथ कोलकाता आए और गुरुद्वारा ,कालीघाट में  अरदास और पूजा जैसे कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल के प्रमुख नेताओं के साथ न्यू टाउन स्थित एक होटल में गहन मंत्रणा की और इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी की घोषणा की।इस कमिटी में पांच केंद्रीय नेता और 10 बंगाल के नेताओं को शामिल किया गया ताकि कालांतर में किसी प्रकार की कलह की स्थित ना हो और पार्टी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सके।

तृणमूल ने बीजेपी नेताओं के इस हरकत को बताया महत्वहीन

पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी के गठन को लेकर राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने तंज कसा है।तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा की इन दोनों नेताओं के यहां आने का यहां के चुनाव पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।ऐसे नेता आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन बंगाल के लोगों को राज्य के लोगों पर ही भरोसा रहेगा।गौरतलब है कि अमित शाह ने पश्चिम बंगाल से 35 से अधिक लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 42 संसदीय सीट में से 18 सीट हासिल की थी। इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर इसने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है ताकि अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके।

 

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...