Homeदेशबीजेपी ने खींचा मिशन 370 का खाका,आम चुनाव में इन 161 सीटों...

बीजेपी ने खींचा मिशन 370 का खाका,आम चुनाव में इन 161 सीटों से निकलेगा रास्ता

Published on

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के आम चुनाव के लिए मिशन 370 का खाका तैयार कर लिया है। शनिवार को हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि जनता कह रही है कि इस बार कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने वालों को 370 सीट देकर दुबारा सरकार में वापस लाएंगे।इस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी ने एक कार्ययोजना तैयार की है।इस कार्य योजना के तहत बीजेपी ने उन 161 सीटों पर फोकस करने का फैसला किया है, जो 2019 में उसके हाथ नहीं आई थी। बीजेपी आलाकमान का कहना है कि अगर उन्हें इनमें से 67 सीट को भी बीजेपी के खाते में लाने में सफलता मिली तो बड़ी आसानी से बीजेपी का 370 का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

राष्ट्रीय अधिवेशन में विकसित भारत और ज्ञान का संदेश देने पर जोर

नई दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें बीजेपी के 370 सीटों के लक्ष्य को पार करना है और एनडीए का 400 का टारगेट भी पार करना है। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी तीसरी बार भी केंद्र में सरकार बनाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के इस कार्यक्रम में कम से कम 11500 बीजेपी के नेता देश के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि जिन लोकसभा क्षेत्र में पिछली बार बीजेपी की जीत नहीं हुई थी, वहां प्रवास मंत्रियों की देखरेख में विकास के काम किए गए हैं। इससे बीजेपी को ज्यादा सीट जीतने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अगले 100 दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बूथ लेवल पर काम करके विकसित भारत और ज्ञान (GYAN) का संदेश जनता तक पहुंचना है। ज्ञान से मतलब गरीब युवा अन्नदाता और नारी से है।

बंगाल में भी होगी जीत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि 2019 के बाद हुए 26 से चुनावों में बीजेपी ने 16 चुनाव में बाजी मारी है। ऐसा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के भरोसे की वजह से संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता से जो भी वायदे किए उसे पूरा करके दिखाए।उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भी अगले चुनाव के बाद बीजेपी ही सत्ता में आने वाली है।इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन होने वाला है।

सीएए से भी मिल सकता  है फायदा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सीएए यानि सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट का भी फायदा मिल सकता है।गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले हुआ सीएए लागू करने वाले हैं,जिसके तहत पड़ोसी देशों में अत्याचार झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यक भारत आ सकेंगे और उन्हें नागरिकता दी जाएगी। इसके अलावा जो हिंदू पाकिस्तान,बांग्लादेश या फिर अफगानिस्तान से भाग कर भारत आ गए हैं, उन्हें भी नागरिकता दी जाएगी। बात अगर पश्चिम बंगाल की करें तो बीजेपी ने यहां 3 सीटों से लेकर 77 सीटों तक का सफर तय किया है।

अधिवेशन में राम मंदिर का भी हुआ जिक्र

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अधिवेशन की शुरुआत में ही राम मंदिर का भी जिक्र किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 1989 के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन को याद करते हुए कहा कि तब कुछ लोग इसका उपवास उड़ाया करते थे, लेकिन राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...