Homeदेशबीजेपी ने तय कर लिए उम्मीदवार, सांसदों को भी चुनाव में उतर...

बीजेपी ने तय कर लिए उम्मीदवार, सांसदों को भी चुनाव में उतर सकती है पार्टी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC ) ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को यहां उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली पहुंचे। इसके बाद पार्टी मुख्यालय में पहले राजस्थान और फिर छत्तीसगढ़ को लेकर अलग-अलग बैठकें हुई।राजस्थान संबंधी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रभारी अरुण सिंह और राज्य इकाई के प्रमुख सीपी जोशी भी शामिल हुए ।छत्तीसगढ़ संबंधी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण शाह और चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया सहित प्रदेश के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

करीब 3 घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहे मौजूद

चुनावी राज्यों में उम्मीदवार को लेकर करीब 3 घंटे चली चर्चा के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई सूची जारी नहीं की गई। सूत्रों ने बताया कि दोनों राज्यों की सूची सोमवार को जारी की जा सकती है। सीईसी की बैठक से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी की राजस्थान और छत्तीसगढ़ इकाई के कोर समूह की बैठक हुई। सूत्रों ने बताया कि इन बैठकों में पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे बीजेपी के कोर समूह के नेताओं ने कई मुद्दों और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की और फिर उन्हें सीइसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। राजस्थान चुनाव की तैयारी पर चर्चा के लिए बीजेपी अध्यक्ष भाजपा नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रहलाद जोशी, राजस्थान चुनाव के लिए सह प्रभारी कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की प्रमुख सीपी जोशी शामिल थे।बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र शेखावत तथा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी जारी कर सकती उम्मीदवारों की सूची

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी के कोर समूह की बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया, राज्य इकाई के अध्यक्ष अरुण शाह और राज विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल मौजूद थे।दिल्ली में हुई बैठकों से पहले गत दिनों अमित शाह और जेपी नड्डा ने जयपुर एवं रायपुर का दौरा किया।इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो और छत्तीसगढ़ के लिए एक सूची पहले ही जारी कर दी है। मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित चार सांसदों को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी राजस्थान में भी प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। साथ ही कुछ अन्य सांसदों को भी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है।

 

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...