चुनाव में पार्टी का प्रचार जीत दिलाने का एक बड़ा जरिया है। एनडीए इस तथ्य के मद्दे नजर धुआंधार प्रचार में जुट गया है।लेकिन इंडिया गंठबंधन में प्रचार का मामला भी सीट शेयरिंग के मुद्दे की ही तरह ढीला- ढाला है।लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए प्रचार के लिए सिर्फ 10 दिनों का समय रह गया है। इसके बावजूद विपक्षी दलों को साथ लेकर बनी इंडिया गठबंधन की अब तक कोई बड़ी रैली नहीं हुई है। और ना ही अभी तक कोई योजना भी सामने नहीं आई है। गठबंधन की रैली तो दूर की बात, इसमें शामिल दलों के प्रमुख नेता भी क्षेत्र से नदारद दिख रहे हैं।
एनडीए की तरफ से खुद पीएम मोदी ने संभाल लिया है मोर्चा
अगर हम एनडीए के लिए अबकी बार, 400 पार’ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बात करें तो वह इस मामले में इंडिया गटबंधन से काफी आगे दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कल गाजियाबाद में रोड शो किया तो आज वह सुबह-सुबह बिहार में रैली के लिए पहुंच गए। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल का भी दौरा करने वाले हैं। बीजेपी के कैंपेन की जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर लेकर पीएम मोदी लगभग हर दिन किसी न किसी राज्य में रैली कर रहे हैं। एक दिन में तो वह तीन-तीन जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करते नजर आ रहे हैं।
पीएम की रैली में दिखती है एनडीए की एकजुटता
प्रधानमंत्री मोदी की रैली में एनडीए की एकजुटता भी नजर आती है। उनके साथ एनडीए में शामिल घटक दल के नेता भी मंच साझा कर रहे हैं। चाहे बिहार में नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता हों, पीएम मोदी के साथ बिहार में होने वाली हर रैली में साथ दिखते हैं।आज तो पीएम मोदी की नवादा की सभा में अबतक धुर विरोधी पशुपति पारस और चिराग पासवान भी साथ – साथ दिखे।इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में हाल ही में एनडीए में शामिल जयंत चौधरी ने भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था।
एनडीए की तरफ से पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के बड़े नेता भी संभाल रहे हैं प्रचार का मोर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो अपने प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर ही रहें हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता हर दिन किसी न किसी राज्य में रैलियों को संबोधित कर अपने उम्मीदवारों की जिताने के प्रयास कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार से माया-अखिलेश दूर
समजावादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव बीते 8 दिनों में सिर्फ दो मौकों पर सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए दिखे थे। उन्होंने हाल में लखनऊ में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था। इससे पहले वह केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की रैली में दिखे थे।यूपी में बीजेपी के बाद सबसे अधिक सांसदों वाली बीएसपी का हाल इससे भी बुरा है।
इस लोकसभा चुनाव में मायावती ने अभी तक किसी सार्वजिनक रैली को संबोधित नहीं किया है। शनिवार को पहली बार उनके भतीजे अकाश आनंद नगीना लोकसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिखे। इसेक अलावा, उनकी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की रैली का अभी भी इंतजार ही है।
बिहार में अकेले रैली कर रहे तेजस्वी
बिहार की बात करें तो, तेजस्वी यादव हालांकि लगातार रैली कर रहे हैं। रैली ही नहीं, वह फेसबुक चौपाल सहित अन्य सियासी कार्यक्रमों में भी लगातार नजर आ रहे हैं। हाल के दिनों में तेजस्वी यादव ने पूर्णिया और जमुई में रैलियों को संबोधित किया और आरजेडी उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। लेकिन उनके मंच पर इंडिया गठबंधन और बिहार के महागठबंधन में शामिल दलों के बड़े नेता नहीं नजर आए हैं।
कांग्रेस भी अकेले ही कर रही प्रचार
अरविंद केजरीवाल के जेल भेजे जाने के विरोध को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की एक बड़ी रैली के बाद इंडिया गठबंधन की संयुक्त रूप से कोई दूसरी रैली अब तक नहीं हुई है,जबकि प्रथम चरण के चुनाव में अब गिनती के ही दिन शेष रह गए है। बड़े भाई के रूप में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की जिस तरह से फजीहत हुई, इसे देखते हुए कांग्रेस भी अब इंडिया गठबंधन के तहत कोई बड़ी रैली करने की योजना नहीं बना रही है।गौरतलब है की बंगाल और पंजाब में कांग्रेस क्रमशः टीएमसी और आप के द्वारा पूरी तरह नकार दिया गया।बिहार और उत्तर प्रदेश में भी आरजेडी और समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को घुटनों पर लाकर छोड़ दिया।ऐसे में कांग्रेस भी अब अपने उम्मीदवार के पक्ष में अकेले ही प्रचार कर रही है।पिछले दिन कांग्रेस के सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के जैसे बड़े नेताओं ने राजस्थान में अपने ही बल पर एक सभा किया था। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी हाल के दिनों में सिर्फ वायनाड के अपने क्षेत्र में ही रोड शो करते दिख रहे हैं।
