बीरेंद्र कुमार झा
महाराष्ट्र के ठाणे जिला के भिवंडी शहर में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से मरने वालों की संख्या अब तक बढ़कर 5 हो गई है, वहीं बचाव अभियान में जुटे लोगों ने 14 लोगों को अब तक मालवा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बचाव कार्य जारी है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज़
भिवंडी इमारत ढहने के मामले में नरपोली पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को थाने पुलिस ने हिरासत में ले लिय।आईपीसी की धारा 304 (2), 337,338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इमारत की ऊपरी मंजिल पर रहते थे 4 परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर गोदाम था जबकि ऊपरी मंजिल पर 4 परिवार रहते थे। जब ढांचा गिरा उस समय कुछ मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF )और राज्य आपदा मोचन बल( SDRF) की टीम एवं दमकल कर्मियों समेत विभिन्न एजेंसियों के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।।रविवार सुबह करीब 10:30 बजे एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।नस्तपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदनलाल ने बताया कि सुनील नाम के एक व्यक्ति को रविवार सुबह करीब 8:00 बजे निकाला गया और उसे भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।