बीरेंद्र कुमार झा
कर्नाटक में हाल में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए जहरीले सांप वाले बयान पर बीजेपी की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है, ताकि कर्नाटक विधान सभा चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नफरत से भरा हुआ है।राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं,मगर उनके hपार्टी के अध्यक्ष जहर उगल रहे हैं। यह समझ में नहीं आता है कि राहुल गांधी किस तरफ जा रहे हैं और उनकी पार्टी किस तरफ जा रही है?राहुल गांधी ऐसा बोल रहे हैं ,जिसमें पार्टी विश्वास नहीं करती है।कांग्रेस की आदत लोगों को गाली देना है ,जिन्हें राहुल गांधी हटा नहीं सकते हैं।
खड़गे ने कालाबुरागी में एक चुनावी सभा में दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कालाबुरागी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोचेंगे ये जहर है या नहीं,लेकिन आप चखेंगे तो आप की मौत हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने शीरहट्टी में अपने बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस की विचारधारा के बारे में कुछ कहा ।मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है, किसी पर निजी आक्रमण नहीं है।
खड़गे के बयान पर बीजेपी द्वारा लगातार हो रहा है हमला
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के इस बयान ने भारतीय जनता पार्टी के हाथ अनायास ही चुनाव जीतने के लिए या एक बड़ा अस्त्र थमा दिया है।कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान वाले दिन के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर बना हुआ है।निर्मला सीतारमन से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हुबली में कहा था कि आज कांग्रेस किस प्रकार का जहर उगल रही हैं या देश देख रहा है। यह पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि बार-बार चुनाव में हार और कांग्रेस की बौखलाहट कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है, मोदी जी को अपमानित करने की गालियां निकालने की।