न्यूज डेस्क
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने वाली है। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में कई दिग्गज भी शामिल होने वाले हैं। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिन्हें न्योता भेजा जा चुका है। खेल जगत के तमाम खिलाड़ियों को न्यौता भेजा जा चुका है। टीवी के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी इस कार्यक्रम के लिए खासतौर पर बुलाया गया है, लेकिन रामानंद सागर की रामायण में ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी मेहमानों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
रामानंद सागर के मशहूर धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबर है कि सीरियल के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला है। ऐसे में सुनील लहरी को निमंत्रण न मिलने के चलते वह भड़क गए हैं।
22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम से सुनील लहरी को बाहर रखने पर उन्होंने कहा कि आयोजकों को शायद नहीं लगा होगा कि उनका लक्ष्मण का किरदार इतना महत्वपूर्ण था कि उन्हें आमंत्रित किया जाए, या शायद वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते। सुनील इस बात से भी हैरान हैं कि शो रामायण के क्रू में से किसी को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि हो सकता है आयोजन समिति को रामकथा में लक्ष्मण की प्रासंगिकता समझ न आई हो लेकिन पूरे रामचरित मानस में यही एक चरित्र है जिसने वनवास का निर्देश न होते हुए भी राम के साथ वनगमन किया और अपनी पत्नी से दूर रहते हुए अपनी मां के संकल्प को पूरा किया।’