HomeदेशAtiq और शाइस्ता के नाम चल रहा है अरबों का कारोबार, यूपी...

Atiq और शाइस्ता के नाम चल रहा है अरबों का कारोबार, यूपी से लेकर हरियाणा तक फैली है परिवार की संपत्ति

Published on

विकास कुमार
माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन का अरबों रुपये का कारोबार य़ूपी से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ है। फरार चल रही 50 हजार रुपए की इनामी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन रियल एस्टेट की बड़ी कारोबारी निकली है। एसटीएफ को प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैलीं उसकी कई कंपनियों के बारे में पता चला है। इसकी पुष्टि भी हुई है कि अतीक के जेल जाने के बाद से शाइस्ता ही काले कारोबार की कमान संभाले हुए है। एसटीएफ जल्द ही इन कंपनियों को जब्त करने की तैयारी में जुटी है।

मौत से पहले बाहुबली अतीक अहमद ने अपनी काली कमाई से पूर्वांचल के दर्जनों धनकुबेरों को खड़ा किया था। अतीक के इस दुनिया में नहीं रहने के बाद समूचे कारोबार को शाइस्ता ही देख रही है। साझीदार कंपनियों के बिजनेस पार्टनरों से हिसाब लेने से लेकर कारोबार तक शाइस्ता परवीन ही संभाल रही है। एसटीएफ की जांच में शाइस्ता के नाम से पंजीकृत रियल एस्टेट की कई ऐसी कंपनियों के बारे में पता चला है। इसका संचालन हरियाणा के गुरुग्राम से भी किया जा रहा है।

अतीक के नाम से फना एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड का संचालन भी गुरुग्राम से किए जाने की जानकारी मिली है। इसी नाम से दूसरी कंपनी शाइस्ता के नाम भी पंजीकृत है।गुरुग्राम से ही संचालित मेसर्स जाफरी स्टेट लिमिटेड का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। इसकी भी मालकिन शाइस्ता ही है। शाइस्ता के भाई फारुख और जकी के नाम से चार कंपनियां पंजीकृत है। इनके नाम से एमजे इंफ्रा लैंड एलएलपी, एमजे इंफ्रा ग्रीन, एमजे इंफ्रा हाउसिंग और एमजे इंफ्रा स्टेट हाउसिंग कंपनी पंजीकृत है। इन सब कंपनियों का संचालन भी गुरुग्राम से ही किए जाने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। प्रयागराज के बीरमपुर में सात सौ हेक्टेयर में फैली अलीना सिटी फेज-वन और फेज-टू भी अतीक परिवार की ही मलकियत है। वहीं बक्शी मोढ़ा और दामूपुर में तीन सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली अहमद सिटी भी अतीक-शाइस्ता की ही संपत्ति है।

सैदपुर बख्शी गांव में असाद सिटी, सैदपुर आवासीय योजना और सैदपुर आवासीय योजना करेहदा भी अतीक परिवार की संपत्ति है। लखनपुर आवासीय योजना और साईं विहार आवासीय योजना रावतपुर भी अतीक के स्वामित्व वाली परियोजनाएं हैं। अब एसटीएफ इन्हें जब्त करने की तैयारी कर रही है।

रोशन बाग में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी अतीक अहमद की संपत्ति है। हालांकि इस कॉम्प्लेक्स को बनाने वाले बिल्डर को एसटीएफ ने उठा लिया है। करोड़ों रुपए के इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पीडीए से नक्शा भी पास है। एसटीएफ इसे भी जब्त करने की तैयारी कर रही है।

साफ है कि अतीक अहमद के अरबों रुपए का साम्राज्य प्रयागराज से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम तक फैला हुआ है। इस संपत्ति को बचाने के लिए शाइस्ता भूमिगत हो गई है। लेकिन एसटीएफ इन संपत्तियों का हिसाब किताब लगाकर जब्त करने की तैयारी कर रही हैं

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...