Homeदेशपाकिस्तान के समर्थन और मुसलमान को लेकर बिहार के प्रोफेसर का विवादित...

पाकिस्तान के समर्थन और मुसलमान को लेकर बिहार के प्रोफेसर का विवादित बयान

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी जैसे राजनेताओं और कई मुस्लिम स्कॉलर्स के द्वारा मुसलमानों को लेकर कई प्रकार के भड़काऊ बयान लगातार दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी छपरा के एक असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम का देश विरोधी बयान सोशल मीडिया पर सामने आया है।इस मामला के उजागर होते ही हड़कंप मच गया।नारायण कॉलेज, गोरिया कोठी सिवान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने पाकिस्तान का समर्थन और मुसलमान के लिए अलग देश की मांग करते हुए यह पोस्ट डाला है ।विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम को शो कॉज नोटिस दिया गया है। नियम संगत और सही जवाब नहीं मिलने पर खुर्शीद आलम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या लिखा है असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में

नारायण कॉलेज गोरिया कोठी सिवान के इस असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं राज्य और देश की सरकारों से अपील करता हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग राष्ट्र चाहते हैं।इस पोस्ट के सामने आते ही जेपी यूनिवर्सिटी समेत पूरे सारण जिले का माहौल बदलने लगा है। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने खुर्शीद आलम की इस गतिविधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

खुर्शीद आलम पहले भी कर चुके हैं ऐसा विवाद पोस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम का यह कोई पहला विवादास्पद पोस्ट नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने फेसबुक पर पाकिस्तान का समर्थन और भारत का विरोध करने वाले बयान जारी किए थे। पहले उन्होंने लिखा था – यूनाइटेड पाकिस्तान- बांग्लादेश जिंदाबाद।छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान का झंडा फहराने वाले युवक की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने देश विरोधी बयान जारी किया था।खुर्शीद आलम ने तब लिखा था पाकिस्तान जिंदाबाद। हमें भी सहमति और आत्मनिर्णय का अधिकार है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रोफेसर खुर्शीद आलम के विरुद्ध खोल रखा है मोर्चा

असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम के इस पोस्ट के सामने आने के बाद छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के रजिस्टर प्रोफेसर रंजीत कुमार को ज्ञापन दिया गया है।इस ज्ञापन में कहा गया है कि नारायण महाविद्यालय गोरिया कोठी के राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम फेसबुक अकाउंट द्वारा लगातार देश के टुकड़े-टुकड़े करने और मुसलमानों के लिए एक और नया देश बनाने वाला एक राष्ट्र विरोधी अभियान चला रहे हैं।एबीवीपी ने उनके देश विरोधी गतिविधि में शामिल रहने के लिए उन्हें बर्खास्त कर उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्रवाई

इस मामले के सामने आने और छात्र संगठन एबीवीपी के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम की बर्खास्तगी और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी के रजिस्टर प्रोफेसर रंजीत कुमार ने कहा है कि कुलपति डॉक्टर केसी सिन्हा ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले को प्रथमदृष्टया गैरकानूनी बताते हुए खुर्शीद आलम को शो कॉज नोटिस दिया है। खुर्शीद आलम का जवाब आने के बाद उसे कुलपति के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।उसके बाद कुलपति के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी,फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।

 

Latest articles

आखिर पैसा जाता कहां है?

सरकारी खजाने में पैसा कैसे जमा होता है? यह समझने के लिए आपका अर्थशास्त्री...

शुक्रिया कहने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी आस्था है।यही वजह...

पीएम नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान,चुनाव को तीन खानदान और युवाओं के बीच का बताया चुनाव

अपनी पार्टी और पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव...

डॉक्टरों की हड़ताल से उड़ी ममता बनर्जी की नींद, धरना स्थल पर पहुंचकर की मुलाकात

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को जूनियर डॉक्टर से दरिंदगी के बाद प्रदर्शन...

More like this

आखिर पैसा जाता कहां है?

सरकारी खजाने में पैसा कैसे जमा होता है? यह समझने के लिए आपका अर्थशास्त्री...

शुक्रिया कहने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी आस्था है।यही वजह...

पीएम नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान,चुनाव को तीन खानदान और युवाओं के बीच का बताया चुनाव

अपनी पार्टी और पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव...