न्यूज डेस्क
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। एकतरफ विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन बनाया है। वहीं मोदी और शाह तेजी से एनडीए के कुनबे का विस्तार कर रही है। इधर बीजेपी के पुराने सहयोगी अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने एनडीए की जीत का दावा किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को सबसे बड़ी ताकत यूपी से मिलेगी। अनुप्रिया ने दावा किया कि कल्याणकारी योजनाओं की वजह से लोकसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से जीत होगी। पटेल ने कहा कि एक आम गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है,इसलिए 2024 में होने वाले चुनाव में एनडीए फिर सरकार बनाएगी। पटेल ने कहा कि विश्वकर्मा योजना से पिछड़ी जातियों का विकास होगा।
अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश में कुर्मी जाति की एक कद्दावर नेता हैं। बीजेपी के पाले में उत्तर प्रदेश के कुर्मी वोटरों को लाने में अनुप्रिया पटेल की अहम भूमिका रही है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मजबूत सामाजिक समीकरण तैयार किया है। ओमप्रकाश राजभर को भी एक खास रणनीति के तहत एनडीए में शामिल कराया गया है। वहीं बसपा के अलग चुनाव लड़ने के ऐलान से भी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 2024 में बड़ा फायदा मिलेगा। अगर इन समीकरणों पर ध्यान दें तो 2024 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सकती है।