Homeदेशबिग बॉस फेम अर्चना गौतम को प्रियंका गांधी के पीए ने दी...

बिग बॉस फेम अर्चना गौतम को प्रियंका गांधी के पीए ने दी धमकी, पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

Published on

- Advertisement -
  • बीरेंद्र कुमार झा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पीए, संदीप सिंह के खिलाफ रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आई अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध की तहरीर पर मेरठ के परतापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में एससी- एसटी एक्ट,धमकी देने और अभद्रता करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि प्रियंका गांधी का नाम लेकर उनके पीए संदीप सिंह ने कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए उनकी बेटी अर्चना को छत्तीसगढ़ के रायपुर बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की।

संदीप सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बुलाया था रायपुर

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुशांत सिटी सेक्टर 3;- डी ब्लॉक निवासी गौतम बुद्ध की बेटी अर्चना गौतम अभिनेत्री है।यह कांग्रेस पार्टी की तरफ से हस्तिनापुर सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी है। बिग बॉस के रियलिटी शो में चौथे नंबर पर आने के बाद से अर्चना गौतम काफी चर्चा में है। वही उनके पिता गौतम बुद्ध का आरोप है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए संदीप सिंह के बुलावे पर 26 फरवरी 2023 को अर्चना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ गई थी।यहां अर्चना ने प्रियंका गांधी से मिलने के लिए संदीप सिंह से समय मांगा था।लेकिन प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह ने अर्चना को प्रियंका से मिलाने से इंकार कर दिया।

जातिसूचक शब्द और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप

अर्चना के पिता गौतम बुद्ध का आरोप है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी से अभद्रता की। जातिसूचक और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया । सभी के सामने अधिवेशन मंच पर जाने से रोका और जान से मारने और उठा लेने की धमकी दी है।अर्चना के पिता के मुताबिक जाति सूचक शब्द कहने का वीडियो वहां पर मौजूद कैमरामैन के पास मिल सकता है। बाद में उनकी बेटी अपनी कोशिशों से किसी तरह प्रियंका गांधी से मिल पाई। संदीप सिंह ने उनकी बेटी को जेल भेजने की धमकी दी है, इससे मेरी बेटी की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है।

ट्वीट के बाद हरकत में आई मेरठ पुलिस

पुलिस ने गौतम बुद्ध की तहरीर पर संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के मुताबिक मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का होने के कारण के उसको वहां ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

गौतम बुद्ध ने 28 फरवरी 2023 को बेटी अर्चना से अभद्रता की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी उन्होंने संदीप सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी ,लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसके बाद गौतम बुद्ध ने ट्वीट कर मेरठ पुलिस पर सवाल खड़े किए। इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी हुई और उनके निर्देश पर परतापुर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई।

Latest articles

यूपी सरकार ने जारी की निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की सूची 

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद...

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...

More like this

यूपी सरकार ने जारी की निकाय चुनाव में आरक्षित सीटों की सूची 

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद...

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज मतदान 

न्यूज़ डेस्क बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के...

इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से अबतक 30 की मौत

न्यूज़ डेस्क इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी...