बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इंडिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं।हाल ही में हुरून इंडिया रिच लिस्ट सामने आई है। इस अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान ने नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है।इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन 1600 करोड़ की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं।इस समय बिग बी भले ही 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं,लेकिन एक समय ऐसा भी आया था,जब उनका दीवाला निकल गया था और वे 90 करोड़ के कर्ज के तले डूब गए थे।
अमिताभ बच्चन ने न तो इतने रुपए का कोई जुआ खेला था, और न ही किसी ने उनके साथ कोई धोखाधड़ी की थी जिसकी वजह से उन्हें इतनी बड़ी राशि कर्ज लेनी पड़ी थी।दरअसल अमिताभ बच्चन जब अपने करियर के पीक पर थे,तब उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाने का फैसला किया था।तब उन्होंने अपनी कंपनी एबीसीएल शुरू की थी। इस कंपनी से बिग बी को शुरुआत में सक्सेस मिली थी।एक साल कंपनी के लिए बहुत कामयाबी से भरा रहा था,लेकिन दूसरे साल इसका बुरा हाल हो गया।इस वजह से हुई नुकसान के चलते बिग बी करोड़ों के कर्ज में डूब गए थे।बिग बी दीवालिया हो गए थे।
जब अमिताभ बच्चन 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए थे, तब उनकी मदद के लिए धीरूभाई अंबानी आगे आए थे। उन्हें जब बिग बी के इस कठिनाई के बारे में पता चला था तो उन्होंने अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी को यह कहते हुए अमिताभ बच्चन के पास जाने के लिए कहा कि अभी उसकी स्थिति ठीक नहीं है,उसे कुछ पैसे दे दो धीरूभाई के कहने पर अनिल अंबानी ने अमिताभ बच्चन से मदद को लेकर बात भी की थी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उनसे मदद लेने से मना कर दिया था।उन्होंने कहा था कि वो अपना कर्जा खुद उतारेंगे।
थोड़े समय मुश्किल में रहने के बाद अमिताभ बच्चन के दिन तब पलटने शुरू हो गए जब टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति सीरियल आने की योजना बनी और इस नए आनेवाले सीरियल के होस्ट करने की जिम्मेवारी अमिताभ बच्चन को मिली। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करना शुरू किया। इस शो को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन शुरूआत में प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये लेते थे। इससे धीरे-धीरे उनका कर्जा उतरना शुरू हुआ।अमिताभ बच्चन ने केबीसी को बेहतरीन रूप होस्ट किया जिससे थोड़े ही समय में इसने धूम मचा दी। कौन बनेगा करोड़पति ने अमिताभ बच्चन की जिंदगी सवार दी। अब तक वो इस शो के 15 सीजन होस्ट कर चुके हैं। सिर्फ सीजन 3 था जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट नहीं किया था।इसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था।उसके बाद से अब तक सारे सीजन अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। जैसे-जैसे यह कार्यक्रम पॉपुलर होते गया वैसे-वैसे प्रति एपिसोड अमिताभ बच्चन की फी भी बढ़ती गई।फिर उन्होंने आसानी से न सिर्फ अपना सारा कर्जा उतार दिया बल्कि अपनी संपत्ति भी बना ली। सीजन 16 में अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड बिग 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।