बीरेंद्र कुमार झा
तेलंगाना में इस साल नवंबर दिसंबर में चुनाव होने वाला है, लेकिन बीजेपी ने अभी से ही वहां चुनावी बिगुल फूंक दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में रविवार को एक जनसभा में कहा कि तेलंगाना के चंद्रशेखर राव नीत भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें सत्ता से बेदखल किए बिना रुकनेवाली नहीं है। चेवल्ला में विजय संकल्प रैली के नाम से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर बीजेपी तेलंगाना की सत्ता में आती है तो मुस्लिमों को दिया गया आरक्षण समाप्त कर देगी।
केसीआर पर बरसे अमित शाह
गौरतलब है कि तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। अमित शाह ने कहा राज्य में 8- 9 साल से भ्रष्ट सरकार चला रही सत्तारूढ़ बीआरएस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ।उन्होंने दावा किया कि जनता बीआरएस और के चन्द्रशेखर शेखर राव के खिलाफ गुस्से में दिख रही है।अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी तेलंगाना में सरकार बना रही है,जिसके बाद भ्रष्टों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। केसीआर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि तेलंगाना की जनता आपकी और आपके परिवार के भ्रष्टाचार को जान चुकी है,इसलिए इनका ध्यान भटकाने के लिए आपने टीआरएस को वीआरएस बनाया।
केंद्र की योजनाओं का लाभ तेलंगाना की जनता तक नहीं पहुंचने दे रही KCR सरकार
अमित शाह ने आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ यहां की जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। बीजेपी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार की हाल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में कथित कदाचार को लेकर हुई गिरफ्तारी पर अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता ऐसे कदमों से नहीं झुकेंगे।अमित शाह ने आरोप लगाया कि वे (केसीआर)मानते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता के सलाखों के पीछे भेजने से भयभीत हो जाएंगे , लेकिन हमारे कार्यकर्ता आपके अत्याचारों से भयभीत नहीं है। हमारी लडाई आपके पराजित होने तक जारी रहेगी।