Homeदेशकम मतदान प्रतिसत और अपरिचित उम्मीदवार से संकट में बीजेपी का 400 पार...

कम मतदान प्रतिसत और अपरिचित उम्मीदवार से संकट में बीजेपी का 400 पार का लक्ष्य

Published on

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है।प्रथम चरण के इस चुनाव में मतदाताओं का कम मतदान प्रतिशत चिंताजनक है।खासकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में इसे लेकर चिंता बढ़ना स्वाभाविक है,क्योंकि एक तो इसने खुद के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पर का लक्ष्य रखकर उसे सार्वजनिक कर दिया है,दूसरा इसने पूरे देश को मोदी की गारंटी दे रखी है, जिसका परीक्षण भी इस बार के लोकसभा चुनाव में होना है।ऐसे में प्रथम चरण के चुनाव के बाद मतदान के कम प्रतिशतता से बीजेपी के अंदर अकुलाहट बढ़ने लगी है।प्रदेश स्तरीय नेता अब खुलकर अपने शीर्ष नेतृत्व को चुनाव को लेकर की गई गलतियों को सुधारने की नसीहत देने लगे हैं।

400 पार के आंकड़े से दूर रह सकती है बीजेपी

21 राज्यों के 102 सीटों पर प्रथम चरण के चुनाव में कम मतदाताओं के उत्साह में कमी और शीर्ष नेतृत्व द्वारा जबरन थोपे गए उम्मीदवार को आधार बनाकर बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता वीएचपी, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल के पद पर आसीन रह चुके एक कद्दावर नेता प्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है।इस चिट्ठी में उन्होंने उत्तर प्रदेश के कानपुर के उम्मीदवार की संगठन और चुनावी धरातल पर स्थिति का वर्णन करते हुए लिखा है कि बीजेपी ने कानपुर सीट पर इस बार एक नए चेहरे रमेश अवस्थी पर दांव लगाया है, लेकिन, इस नाम को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच नाराज़गी दिख रही है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई है कि भले ही कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोटिंग होनी है, लेकिन इस सीट पर बीजेपी के बीच छिड़ा घमासान कम होने को नाम नहीं ले रहा है।उन्होंने आगे लिखा की कानपुर और अन्य जगहों पर ऐसे ही हालात रहे तो बीजेपी का खुद का 370 और एनडीए का 400 पार का लक्ष्य पूरा करने का सपना अधूरा ही रह जायेगा।

कौन है प्रकाश शर्मा

प्रकाश शर्मा का नाम कानपुर के दिग्गज नेताओं में शुमार है। वे अब तक बीजेपी, वीएचपी और बजरंग दल जैसे कई बड़े सगठन में बड़े पदों पर आसीन रह चुके हैं। शहर की राजनीति के साथ साथ प्रदेश की राजनीति में भी बड़ा हस्तक्षेप रखते हैं। बीजेपी ने कानपुर सीट पर जिस प्रत्याशी रमेश अवस्थी का टिकट फाइनल किया उसके चयन और उसके चुनाव लड़ने से होनेवाले नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इन्होने इस समय की चुनावी राजनीति में सनसनी फैला दी है।

प्रधानमंत्री को पत्र लिखे पत्र ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी

बीजेपी के कद्दावर नेता प्रकाश शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री को लिखी गई यह चिट्ठी वायरल हो गई है।इस वायरल चिट्ठी में यह लिखा है कि कानपुर की भूमि क्रांतिकारियों की धरा है। यहां की इस भूमि से जनसंघ से लेकर बीजेपी तक की जमीन तैयार हुई है। यहां पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है जिसकी पहचान कार्यकर्ताओं के बीच भी नहीं है।कार्यकर्ता और यहां के नेता को ये भी नही पता की रमेश अवस्थी ने कब बीजेपी की सदस्यता ली कब उन्होंने पार्टी में क्या योगदान दिया है।

कार्यकर्ताओं में असंतोष की आग 400 पार के लक्ष्य को जलाकर कर सकती है राख

पीएम मोदी को लिखे पत्र में प्रकाश शर्मा ने सवालिया लहजे में लिखा कि क्या कानपुर की धरा कार्यकर्ता विहीन हो गई है। पार्टी कार्यकर्ता निराश हैं और अंदर ही अंदर सुलग रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो प्रधानमंत्री जी आपका 400 पार का संकल्प अधूरा रह जायेगा। गौरतलब है कि कानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी आज अपना नामांकन भरेंगे।इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे।लेकिन, इससे पहले इस चिट्ठी को लेकर घमासान छिड़ गया है। बगावत और आपसी कलह से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

Latest articles

भारत बनेगा UNSC का स्थायी सदस्य! मुस्लिम देश ने भी जताई बड़ी सहमति

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग को लेकर भारत को एक बड़ी...

सैटेलाइट टोल 1 मई से लागू नहीं होगा, सरकार ने दी सफाई

देशभर में टोल प्रणाली को लेकर जारी अफवाहों पर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट...

राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया’, उप राष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के न्यायालय पर दिए एक बयान पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- “राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती अदालत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर अपनी...

More like this

भारत बनेगा UNSC का स्थायी सदस्य! मुस्लिम देश ने भी जताई बड़ी सहमति

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग को लेकर भारत को एक बड़ी...

सैटेलाइट टोल 1 मई से लागू नहीं होगा, सरकार ने दी सफाई

देशभर में टोल प्रणाली को लेकर जारी अफवाहों पर केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट...

राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया’, उप राष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के न्यायालय पर दिए एक बयान पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा...