न्यूज़ डेस्क
तेलंगाना को आज नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। आज हैदराबाद में रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। यह तैयारी हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में की जा रही है। बड़ी बात ये है कि इस समारोह में राज्य भर की जनता को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता की झलक देखने को मिलेगी। समारोह में कांग्रेस पार्टी ने विपक्षी गठबंधन के सभी गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। यह नेता समारोह में शामिल होकर विपक्षी एकता का संदेश देंगे।
हैदराबाद में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दीपेंद्र एस हुड्डा दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हो गए हैं। इनके साथ पार्टी के और नेता भी शामिल हैं।
बता दें कि बीते बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने डिनर पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। दिल्ली में खड़गे के आवास पर आयोजित डिनर कार्यक्रम में 17 राजनीतिक पार्टियों के 31 नेता शामिल हुए। इनमें डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, जेडीयू, आम आदमी पार्टी, सीपीएम, सीपीआई, मुस्लिम लीग, एमडीएमके, आरएलजी, केरल कांग्रेस, जेएमएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी और वीसीके पार्टी शामिल हुईं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डिनर के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “लोकसभा और राज्यसभा में समान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं के साथ संसदीय रणनीति को लेकर बैठक की। बैटक तय किया गया कि लोगों से जुड़े मुद्दे संसद में उठाएंगे और सरकार को जवाबदेय ठहराएंगे। विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद विपक्षी धड़े की बैठक की तारीख जल्द ही तय की जाएगी।”

