कुछ ही महीने के अंदर किसी रसूखदार बाप के मनचले बेटे ने मनमाने ढंग से कार चलाते हुए किसी की नृसंस हत्या कर दी हो। मुंबई से हिट-एंड-रन का जो ताजा मामला सामने आया है,उसमें रविवार की सुबह एक महिला की जान चली गई।महिला बाइक में अपने पति के साथ थी, जिसे एक बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब मछुआरा समुदाय से ताल्लुक रखने वाला दंपत्ति मछली खरीदकर घर लौट रहा था।टक्कर इतनी जोरदार थी कि 45 वर्षीय महिला कार के बोनट पर गिर गई।इसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका और महिला को करीब 100 मीटर तक घसीटता रहा और फिर मौके से फरार हो गया।
घायल महिला को नायर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना सुबह करीब 5.30 बजे वर्ली के अटरिया मॉल के पास की है।खबरों की मानें तो बीएमडब्ल्यू तेज गति से जा रही थी, तभी उसकी टक्कर दंपति की बाइक से हो गई। पति अपनी बाइक के साथ एक ओर गिर गया, जबकि उसकी पत्नी बोनट पर गिर गई।
बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और दूसरे शख्स की तलाश जारी है। कार को भी जब्त कर लिया गया है।ऐसी खबरें हैं कि कार का ड्राइवर नाबालिग था, लेकिन पुलिस की ओर से इस बात को इनकार कर दिया गया है। कानूनी प्रक्रिया चल रही है। यह पता लगाने के लिए मेडिकल टेस्ट होगा कि ड्राइवर शराब के नशे में था या नहीं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त लक्जरी बीएमडब्ल्यू कार शिव सेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह चला रहा था । बताया जा रहा है की एक्सीडेंट के तुरत बाद वह मौके से फरार हो गया था।हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वर्ली पुलिस ने कार के मालिक राजेश शाह जो पालघर में शिवसेना शिंदे गुट का स्थानीय नेता है को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुटी है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके की दुर्घटना के समय गाड़ी कौन चला रहा था
इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता और विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए।उन्होंने पीड़ित प्रदीप नखावा से मुलाकात की ।मौके पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह घटना को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हैं, लेकिन इस घटना में ड्राइवर कोई भी रहा हो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही आरोपी गद्दार गिरोह का क्यों नहीं हो हम इसे राजनीतिक रंग देना नहीं चाहते हैं।गौरतलब है कि ऐसा बोलते वक्त आदित्य ठाकरे का इशारा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुटवाले शिवसेना की ओर था, जिन्होंने सत्ता पाने के लिए शिवसेना से बगावत कर दी थी।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अपराधी किस पार्टी से जुड़ा हुआ है। अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।