बीरेंद्र कुमार झा
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के महिला नेताओं ने खोला मोर्चा।
समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दो महिला नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टर रोली तिवारी मिश्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की है, तो रिचा सिंह ने स्वर्ण प्रसाद मौर्य के पुराने वीडियो जारी किए हैं। साथ ही उन पर धार्मिक उन्माद फैलाने का भी आरोप लगाया है।
डॉक्टर रोली तिवारी मिश्रा ने रासुका लगाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयानों का उनकी पार्टी में विरोध शुरू हो गया है समाजवादी पार्टी की नेत्री डॉ रोली तिवारी मिश्रा ने उन पर लगातार हमला किया है उन्होंने ट्वीट किया है कि हर तरफ सनातन धर्म के खिलाफ साजिश कर हिंदू जातियों को बांट कर देश में गृहयुद्ध जैसी भूमिका रची जा रही है।
बीजेपी की चुप्पी पर भी उठाए सवाल।
डॉक्टर रोली तिवारी मिश्रा ने एक ट्वीट के जरिए लिखा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस के अपमान पर बीजेपी में चुप्पी क्यों है? क्या अब बीजेपी के लोग श्री राम जी के सम्मान की बात नहीं करेंगे? कहीं समाजवादी पार्टी को बर्बाद करने के लिए सारा मैच फिक्स तो नहीं है। साथ ही उन्होंने दो फोटो भी शेयर किए है। एक फोटो में स्वामी प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से गले लगते हुए दिख रहे हैं, तो दूसरे में स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य एक मंदिर में भगवा ध्वज हाथ में लिए दिख रही है।
पूर्व प्रवक्ता रिचा सिंह ने मौर्य पर बोला हमला।
समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता रिचा सिंह ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है उन्होंने 1 फीट में स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो जारी किया है जिसमें वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दे रहे हैं इसमें लिखा है आदि काल में लिखी गई चौपाइयों पर बात होगी तो पूर्व में दिए गए इन आराधक वक्तव्य पर भी बात होगी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी जिनका भी जन विकास का था उनके लिए दिए गए इस तरीके के बयान पर प्रसाद मौर्या जी पहले आप सार्वजनिक रूप से माफी मांगिए।
स्वामी प्रसाद मौर्या को बताया घुमंतू नेता।
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता रिचा सिंह ने अपने एक ट्वीट में स्वामी प्रसाद मौर्य को घुमंतू नेता कहा है। उन्होंने लिखा है कि घुमंतू नेता कब क्या कहेंगे, कुछ भरोसा ही नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्या जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के लिए दिए पूर्व में दिए गए बयान पर उन्हें माफी मांगना चाहिए और उनको या बताना चाहिए कि वे तब गलत थे या अब गलत है।