न्यूज डेस्क
टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 397/4 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हुई।
भारत ने न्यूजीलैंड को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार हराया है। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोडते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बल्ले से बैक-टू-बैक शतक आए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शतकों का अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच इस साल वनडे में 14 बार पचास प्लस स्कोर की ओपनिंग साझेदारी हुई है। यह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक है। रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 80 रन बनाए। अंत में अय्यर और केएल राहुल ने टीम इंडिया को 397 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
398 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने अर्धशतक और डेरेल मिचेल ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए शतक जमाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों के बीच दो सौ से अधिक रनों की साझेदारी हुई। जिससे मुकाबले में अंत तक रोमांच बना रहा।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मोहम्मद शामी का कहर सामने आया। उन्होंने अकेले 7 विकेट झटके। 1 विकेट कुलदीप यादव, 1 विकेट बुमराह जबकि 1 सिराज के खाते में आये। रवींद्र जड़ेजा को कोई विकेट हासिल नहीं हुई। मोहम्मद सिराज सेमीफाइनल मुकाबले में कमाल नहीं कर सके और सबसे अधिक खर्चीले गेंदबाज साबित हुए।
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर 5 गेंदों में 57 रन दे कर 7 विकेट चटके। शमी की ये कमाल की गेंदबाजी पिछले कई मैचों से देखा जा रहा है। वर्ल्डकप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।