न्यूज डेस्क
अगले महीने से शुरू हो रहे महिला जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम जापानके काकमिगहारा के लिए रवाना हो गयी है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। जूनियर एशिया कप एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है। भारतीय जूनियर महिला टीम ग्रुप चरण के दौरान पूल ए में कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे और उज्बेकिस्तान से भिड़ेगी।
वहीं, पूल बी में मेजबान जापान, चीन, कजाकिस्तान, हांगकांग और इंडोनेशिया शामिल हैं। महिला जूनियर एशिया कप 2023 भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि टूर्नामेंट से शीर्ष तीन देश एफआईएच जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगे। भारत के पास अच्छा प्रदर्शन कर क्वालीफिकेशन हासिल करने का शानदार मौका होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को उज्बेकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया का अगला मुकाबला एक दिन के आराम के बाद याना 5 जून को मलेशिया के खिलाफ होना है। अगले दिन 6 जून को कोरिया और फिर 1 दिन के आराम के बाद 8 जून को चीनी ताइपे से भारतीय टीम खेलने उतरेगी। 10 जून को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल जबकि फाइनल 11 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान प्रीती के हाथों में दी गई है जबकि दीपिका उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगी। इस टीम में कई ऐसी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है, जिनको सीनियर टीम के साथ खेलने का अनुभव है।